मुल/ नासीर खान:-चामोर्शी फाटा अग्रसेन चौक पर लगा हायमास लाईट फिर जगमगाने लगा.नगर परिषद मुल के मुख्य अधिकारी संदीप दोडे द्वारा विशेष ध्यान देने पर ही यह चौक जगमगाने लगा है अब ईस चौक में होने वाले अवैध कारोबार जो अंधेरे में पनप रहे थे उनपर अंकुश लग सकता है और अंधरे के कारण होने वाली दुर्घटनाए टल सकती है. रात मौज मस्ती करने वाले अय्याश किस्म की महिला पुरूषों के लिए अंधकार में डुबे ईस चौक में बहोत कुछ होता था.रात भोजन के बाद घुमने फिरने जाने वाले लोग अपनी खुली आंखों से वह सब देखते और नज़र फेरकर चले जाते.
Chief Officer Yashwant Pawar installed Hymas, Sandip Dode lit it, provided relief from accidents and illegal activities at the square
नगर परिषद मुख्य अधिकारी द्वारा हायमास लाईट शुरू करने पर ईस ईलाके की जनता और ट्रक चालकों तथा राईस मिल कर्मचारी जो नाईट शिफ्ट के लिए जाते है लौटते है सभी मुख्य अधिकारी सतथा शिवसेना के आकाश कावले का आभार व्यक्त करते दिखाई दे रहे हैं. ईस अग्रसेन चौक पर नित अंधियारा बने रहने से अक्सर दुर्घटनाओं तथा अवैध धंदो को होते देख शिवसेना के तालुका अध्यक्ष आकाश कावले ने इस अग्रसेन चौक पर हायमास लाईट की मांग नगर परिषद के तत्कलीन मुख्य अधिकारी यशवंत पवार से लिखित मे की थी जिस पर चंद दिनों मे ईस महत्वपुर्ण मांग पर आवश्यक कारवाई अपना कर चौक में हायमास पोल खडा किया गया था जिसमे भुमिगत कनेक्शन देने मे समय लगा और फिर नए फुल टाईम मुख्य अधिकारी संदीप दोडे आ गये जिनसे मुलाकात कर आकाश कावले ने हायमास के शुरू ना होने की शिकायत कर उसे जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की थी जिस पर नये मुख्य अधिकारी संदिप दोडे ने जल्द ही उसे शुरू करने की प्रक्रिया पुरी करने का आश्वासन कावले को दिया था. अग्रसेन चौक के प्रकाशमान होने से नित होने वाली थी दुर्घटनाओं तथा अंधेरे में होने वाले अवैध व्यवसायों से ईस इलाके की जनता को राहत मिली है!
0 comments:
Post a Comment