Ads

जि.प. शिक्षण विभाग का वरिष्ठ लिपीक रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार

चंद्रपुर :-चंद्रपुर कार्यालय अधीक्षक वेतन एवं भविष्य निर्वाह निधि पथक माध्यमिक, चंद्रपुर प्रतिनियुक्ति माध्यमिक शिक्षणाधिकारी कार्यालय, जिला परिषद के वरिष्ठ लिपीक गोपालकृष्ण उमाजी पेन्टेवार को रिश्वत प्रतिबंधक विभाग ने शिकायतकर्ता से 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. ZP Senior clerk of education department arrested red handed taking bribe
शिकायतकर्ता चिमूर तहसील के तलोधी ना. का निवासी है जो कि सेवानिवृत्त कनिष्ठ लिपिक है. शिकायतकर्ता का पेंशन केस पेपर महालेखापाल कार्यालय नागपुर के पास भेजने के काम के लिए वरिष्ठ लिपीक गोपालकृष्ण उमाजी पेन्टेवार ने शिकायतकर्ता से 5 हजार रुपये की मांग की थी. शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत रिश्वत प्रतिबंधक विभाग में करदी. शिकायतकर्ता और आरोपी वरिष्ठ लिपीक के बीच आपसी बातचीत कर 4 हजार रुपये में समझौता हुआ. और आज मंगलवार 13 सितंबर 2022 को जिला परिषद कार्यालय चंद्रपुर कार्यालय के सामने गेट के पास रिश्वत लेते हुए वरिष्ठ लिपीक को रंगेहाथ पकडा गया.
उक्त कार्यवाही रिश्वत प्रतिबंधक विभाग नागपुर के पुलिस उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, अप्पर पुलिस अधीक्षक मधुकर गीते, चंद्रपुर के उपअधीक्षक अविनाश भामरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक शिल्पा भरडे एवं कार्यालयीन स्टाफ पुलिस उपनिरीक्षक रमेश दुपारे, नापुका नरेश नन्नावरे, पु.अ. रविकुमार ढेंगले, वैभव गाडगे, अमोल सिडाम, म.पु.अ. मेधा मोहुर्ले, पुष्पा कोचाले ने की.
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment