Ads

पडोली के सरपंच घर के बाजू बिक रही है अवैध शराब

चंद्रपुर /पडोल :- शहर से कुछ ही दूरी पर पडोली ग्राम स्थित है यहाँ बड़े बड़े ट्रांसपोर्ट है- हजारो लोगो का यहाँ पडोली सप्ताहिक बजार में आना जाना होता है। -पडोली बजार सप्ताह मे दो बार लगती है,-पडोली ग्रा. के बजार वार्ड में वर्षों से अवैध शराब बिक रही है, और सरपंच का घर होने के बावजूद भी अभी तक शराब बंद नही करापाई पुलिस - सुबह 5 बजे से रात्री 9 बजे तक अवैध शराब बिक रही है पडाली पुलिस को मालूम होते हुए भी अभी तक कोई कार्रवाही नही की गई है.Illegal liquor is being sold near the Sarpanch house of Padoli.

बताया जा रहा है कि पडोली के सरपंच विक्की लाडसे का मामा ही अवैध शराब बेच रहा है, पडोल -पुलिस को येह बात मामूल होने के बाद भी कोई कारवाही नही हो रही है-
बताया जा रहा है कि पडोली के सरपंच विक्की लाडसे का ही मामा अवैध शराब बेच रहा है, पडोली पुलिस- सरपंच का मामा होने के कारण ही कारवाही नही है-
जिल्हा पुलिस अधीक्षक से अवैध शराब बंद करने की माँग की जा रही है.

पडोली सप्ताहिक बजार में अवैध शराब विक्री
पर आम नागरिको को परेशानिया उठानी पढ़ रही है- बजार करने वाले ग्रामीणों को इन. शराबियों को झगडा भी हो चुका है। पर अभी तो पडोली पुलिस ने कार्रवाही नहीं की है,

पर आम नागरिको को परेशानिया उठानी पढ़ रही है- बजार करने वाले ग्रामीणों को - इन. शराबियों को झगडा भी हो चुका है। पर अभी तो पडोली पुलिस ने कार्रवाही नहीं है,

- पर आम नागरिको को परेशानिया उठानी पढ़ रही है- बजार करने वाले ग्रामीणों को - इन. शराबियों को झगडा भी हो चुका है। पर अभी तो पडोली पुलिस ने कार्रवाही नहीं है,

- पुलिस और सरपंच के बीच साठ गाठ
बताया जा रहा है कि पडोली ग्रा. पंचायत के सरपंच विक्की लाडसे से पुलिस के अच्छा संबंध है तभी उसका मामा खुलेआम अवैध शराब ब्रिकी कर रहा है।

पिछले दो माह पहले L C. B. ने की थी कार्यवाही पडोली पुलिस स्टेशन के नाक के निचे मे अवैध शराब बिक रही है पर पडोली पुलिस कार्रवाही नही कर रही है -

बजार वार्ड निवासी- प्रमोद बाविसकर के उपर दर्जनो अवैध शराब अवैध के मुकदमे है- पर फिर भी पडोली गाँव में अभी भी शराब अवैध जोरों से बिक रही है।

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment