चंद्रपुर :- कोयला ट्रान्सपोर्टिंग के व्यवसाय में प्रसिध्द व्यवसायी चड्ढा के यहां आज आयकर विभाग की टीमों द्वारा छापा मारे जाने से खलबली मच गई है.Income tax raid at famous businessman Chaddha's house
चड्ढा रोडलाइन्स के चंद्रपुर समेत नागपुर और उमरेड में स्थित सभी व्यापारी प्रतिष्ठानों और मकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा. आयकर विभाग के अधिकारियों के एक बड़े दल ने बुधवार तड़के शुरू की जो देर शाम तक जारी थी.
आयकर अधिकारियों की टीम पुलिस सुरक्षाबल के साथ सुबह 8 बजे इस कंपनी के घुग्घुस रोड पर स्थित कार्यालय में आ धमकी, ठीक उसी वक्त एक टीम इस कंपनी के एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित प्रतिष्ठान के साथ ही शास्त्रीनगर परिसर में स्थित बंगले पर भी पहुंच चुकी थी. अधिकारियों की यह टीम कुछ फोर व्हीलर वाहनों के साथ ही निजी ट्रेवल्स कंपनी की एक बस से यहां पहुंची थी. आयकर विभाग की यह टीमें दिनभर कार्रवाई में व्यस्त थी. इस कार्रवाई में अधिकारियों को बड़े पैमाने पर बेनामी संपत्ति मिलने चर्चा है. हालांकि इस संदर्भ में अभी अधिकारियों की ओर से कुछ भी बताया नहीं जा रहा है.
0 comments:
Post a Comment