Ads

कराटे- डो - अशोशिएशन एंव कराटे फिटनेस क्लब मुल के संयुक्त तत्वाधान मेंं छात्र छात्राओं के लिए " सेल्फ डिफेंस कैंप " का आयोजन

मुल/ नासीर खान :-शालाओं द्वारा ग्रिष्म कालीन छुट्टीयों के सद्उपयोग हेतू छात्र छात्राओं के लिए " सेल्फ डिफेंस कैंप " का आयोजन स्थानिय कराटे -डो - असोशिएशन मुल एंवम् कराटे एन्ड फिटनेस क्लब मुल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया है.यह सेल्फ डिफेंस कैंप दि. 16 एप्रेल से 26 अप्रेल तक सुबह 7 बजे से 8.30 बजे तक चंद्रपुर रोड पर छत्रपतीशिवाजी महाराज व्यापारी संकुल मुल के बाजू में कराटे एंड फिटनेस क्लब मुल मे आयोजित रहेगा ईच्छुक छात्र छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन कराटे एंड फिटनेस क्लब मुल में करा सकते है.

Under the joint aegis of Karate-Do Association and Karate Fitness Club Mul, "Self Defense Camp" was organized for students.
आयोजित कैंप के संबध मे अधिक जानकारी देते हुए कैंप के आयोजक इम्रान खान ने बताया के सेल्फ डिफेंस कैंप में मार्शल आर्ट्स के क्रिडा प्रकारों का अनुभवपुर्ण प्रशिक्षण दिया जाएगा. क्रिडा प्रकारों में कराटे, वूशु, किक् बाक्सिंग, बाक्सिंग मिक्स मार्शल आर्ट्स, रोड फायटींगऔर नांचाकू प्रशिक्षण शामील रहेंगे. विशेष यह के शिबीर के उपरांत प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया जाएगा. कैंप मे प्रशिक्षण राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर के ब्लैक बेल्ट खिलाडी प्रशिक्षक होंगे. ईस कैंप मे भाग लेंने वाले खिलाडी छात्र छात्रांए उपरोक्त प्रशिक्षण प्राप्त खेलों मे आगे बढने की ईच्छा रखतें हैं तो उन्ह कराटे एंड फिटनेस क्लब करके माध्यम से छुट दे कर नियमित रुप से प्रशिक्षण दीया जाएगा.अधिक जानकारी के लिए ईच्छुक प्रशिणार्थी ईस कांटेक्ट नं. पर संपर्क कर सकते हैं - 9307 12 89 86/ 9168 28 44 75 .

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment