Ads

भद्रावती मे हजरत मोहम्मद पैगंबर जशने ईद-ए-मिलाद बडे हर्ष उल्हास के साथ मनाया गया Eid-e-Milad, the birth anniversary of Hazrat Mohammad Prophet was celebrated with great joy in Bhadravathi

जावेद शेख भद्रावती प्रतिनिधी:- आज भद्रावती मे हजरत मोहम्मद पैगंबर इनका जन्मदिन के अवसर पर मुस्लिम समाज के सभी बांधव छोटे बडे बच्चो के साथ मदिना मस्जिद से होता हुआ जुना बस स्टॉप, गरीब नवाज कमिटी, भोजवाड यह रॅली आंबेडकर चौक होते हुए मेन रोड होता हुआ बाळासाहेब प्रवेशद्वार चंद्रपूर नागपूर हायवे रोड लगत जसने ईद-ए-मिलाद मिलादुन्नबी का परचम फहराया गया जगा जगा अल्पोहार का स्टॉल बिस्कीट आईस्क्रीम फ्रुट शरबत,आधी का इंतजाम किया गया था नगराध्यक्ष अनिल धानोरकर माजी नगरसेवक चंदू खारकर आदीने मिलकर मुस्लिम बांधव को शुभेच्छा दी भद्रावती शहर मे सर्वधर्मसमभाव का प्रतीक नजर आ रहा था मदीना की झाकिया घोडा बग्गी डीजे, काबा शरीफ,मोहम्मद पैगंबर की मदिने की झाकी ट्रॅक्टर पे बैठे बच्चो का वैठकर भद्रावती वासियों का आकर्षक केंद्र दिख रहा था नारे तकदीर अल्लाहू अकबर नारे गुंज रहते, यह रॅली शांतीपूर्वक भाईचारा बनाने के लिए भद्रावती पोलीस स्टेशन के ठाणेदार बिपिन इंगळे अपने अधिकारी कर्मचारी के साथ मुस्तेद दिखाईये इस मोक्के जशने ईद-ए-मिलादुन्नबी कमिटी के औरसे सय्यद मुश्ताक भाई ने ठाणेदार बीपीन इंगळे हाजी जावेद शेख और ctv news रिपोर्टर जावेद शेख का शाल और फुल देकर स्वागत कीया गयापोलीस बंदोबस्त था
Eid-e-Milad, the birth anniversary of Hazrat Mohammad Prophet was celebrated with great joy in Bhadravathi
भद्रावती शहर के मस्जिदो को सजा गया यह रॅली बाळासाहेब प्रवेशद्वार से,लेकर चंडिकावॉर्ड,मे परचम कुशही और खीर और अल्पोहार बाठी गई की फटाकोकि आतिश बाजी से होता हुआ जामा मस्जिद चौक मे,दर्गा महबूब सुभहानी मे सलाम पडकर देश मे अमान और शांति बनाये रहे दुवा की गई समापन किया गया इस मौके पर जशने ईद मिलादुन्नबी कमिटी जफर अहमद, एजाज अली, माजी नगरसेवक जावेद शेख मुनाज शेख, अफजल शेख, रब्बानी शेख, डॉक्टर शकील हाजी अब्बास भाई , गोरु थैम, बाबुभाई ,शोएब, बबलू परवेज अहमद, हाजी जाकीर शेखसय्यद मुस्ताक, गरीब नवाज कमिटी भद्रावती युवा वर्ग जुनेद शेख मोनीस शेख शाहरुख सय्यद मिराज सय्यद अरजन, अयान,राहील शेख अनस ओवेस अल्जियान,अल्हाज शादाब,शाभू, कयाज शेख, शफी शेख, इम्रान भाई, तौसीब शेख, सिकंदर शेख, पप्पू शेख शाकीर शेख,शाहिद कुरिशी,सभी ईद ए मिलादुन्नबी कमिटी के हजारो मुस्लिम बांधव उपस्थित थे
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment