Ads

राज्यस्तरीय शालेय कराटे क्रीड़ा प्रतियोगिता में नैतिक को रजत और यशस्वी को कांस्य पदक

मूल/नासिर ख़ान:-क्रीड़ा व युवक सेवा संचलनालय,महाराष्ट्र राज्य,पुणे अंतर्गत जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय तथा जिल्हा क्रीड़ा परिषद धुळे इनके संयुक्त तत्वाधान में राज्यस्तरीय शालेय कराटे क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन धुळे के जिल्हा क्रीडा संकुल में पार संपन्न हुए
Naitik got silver and Yashasvi got bronze medal in state level school karate sports competition
इस प्रतियोगिता में नागपुर, मुंबई, पुणे, अमरावती, नाशिक ,कोल्हापूर,लातूर एवं छत्रपती संभाजीनगर इन आठ संभाग का सहभाग था.प्रतियोगिता में मूल स्तित माऊंट कॉन्वेंट अँड ज्यू.कॉलेज ऑफ सायन्स का छात्र नैतिक चंदू धोबे ने १७ वर्ष के भीतर आयुवर्ग और ५४ से ५८ की.ग्रा. भारवर्ग में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रजत पदक हासिल किया वही सेंट अँस हायस्कूल की छात्रा यशस्वी संदीप येनुगवार ने १४ वर्ष के भीतर आयुवर्ग और ५० कि.ग्रॅ.भीतर भारवर्ग में कांस्य पदक हासिल कर मूल तहसील का क्रीडा क्षेत्र में नाम रौशन किया है.प्रतियोगिता के लिए क्लब की ओर से कोच की ज़िम्मेदारी साहिल खान को सौंपी गई थी जिन्होंने वह बखूबी निभाई है।
नैतिक और यशस्वी के इस जीतपर जून्सेई शोतोकान कराटे असोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय प्रमुख विनय बोधे,माउंट कॉन्वेंट स्कूल और सेंट अँस हायस्कूल, मूल की मुख्याध्यापिका ,क्रीडा शिक्षक तथा अन्य शिक्षकवृंद और कराटे अँड फ़िटनेस क्लब मूल के संचालक-प्रशिक्षक इम्रान ख़ान,निलेश गेडाम तथा पालकवर्ग ने आनंद व्यक्त करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी है।
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment