मुल / नासिर खान :-मुल नागपुर मार्ग पर शेतकी खरेदी बिक्री सहकारी संस्था की चाल के सामने लगभग दो तिन महीने से भिसी मिट्टी के ढिगारे फुटपाथ और रोड पर डाले गये हैं जिस कारण पादचारी फुटपाथ छोडकर महा मार्ग पर चलने को मजबुर है.
For two months, Murum has been dumped on the Nagpur Highway footpath. The concerned department of the Nagpur Municipal Corporation is sleeping, waiting for accidents.
अनेको बार वाहन चालकों को जमकर ब्रेक मार कर पादचारीयों तो मोटर सायकल चालकों को बचाने की कवायद करना पड रहा है. तेज रफ्तार बसों ट्रकों द्वारा किसी को बचाने लिए ब्रेक अचानक मारने पर पिछे से आ रहे वाहन एक दुसरे को ठोंक रहे है. जानकारी के अनुसार चाल के पिछे के प्लाट पर डालने के लिए रोड किनारे ही हायवा से भिसी मुरूम डाली गयी जो रोड पर भी आ गयी है. नगर परिषद का संबधित विभाग सो रहा है नही कुर्सियां तोड रहा है. मुख्य अधिकारी भी शायद ऐसे कर्मचारीयों से परेशान है जो अपनी कामगिरी को गंभीरता से अंजाम नही दे रहे है. देखा जा रहा है के कुछ कर्मचारी लंच के लिए घर जाते है और दो दो घंटे लौटकर नही आते वहीं कुछ ऐसे भी कर्मचारी है जो अपना लंच साथ लाते है लंच के लिए घर जाने से परहेज़ करते है.
0 comments:
Post a Comment