Ads

भविष्य मे राशन कार्ड पर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने हेतू आवश्यक कागदपत्रों की पुर्तता कर राशन कार्ड सुनिश्चित करे -- मृदुला मोरे , तहसिलदार मूल.In future, to avail benefits of government schemes on ration card, ensure ration card by completing required documents - Mridula More, Tehsildar Mool.



मुल / नासीर खान :-भविष्य में राशन कार्ड पर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवश्यक कागज़पत्रों की पुर्तता करे चाहे फिर आपका राशन कार्ड  केसरी हो पिला हो या फिर सफेद हो, आवशयक कागद पत्रो की पुर्तता ना करने पर आपका राशन कार्ड बंद हो सकता है ईसलिए  कागद पत्रों को जितनी जल्दी हो सके तहसिल कार्यालय मे संबधित अन्न व पुरवठा विभाग में जमा कराएं ऐसा जनहितकारी आवाहन मुल  की तहसिलदार मृदुला मोरे ने राजस्व सप्ताह के बिच शहरी तथा ग्रमिण  राशन कार्ड धारकों से किया है.
                शहरी क्षेत्र के लिए 59000 /- और ग्रामिण क्षेत्र के लिए44000/- रू. वार्षिक उत्पन्न दाखला, नए राशन कार्डर के लिए नमुना 1 का अर्ज, टिकीट के सा आधार कार्ड अपडेट की झेराक्स, महिला,पुरूष प्रमुख के फोटो,गैस सिलेंडर पास बुक की झेराक्स, बैंक पास बुक की झेराक्स, तहसिलदार द्वारा दिया गया उत्पन्न दाखला, कुटुंबप्रमुख का मोबाईल नंबर, जात प्रमाण पत्र,छोटे बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र, अर्ज के साथ जोडे गये कागद पत्रों की झेराक्स पर स्वंय के हस्ताक्षर,अपंग होने पर वैद्यकिय प्रमाण पत्र आवश्यक. साथ ही राशन कार्ड से नाम कम करने तथा नये नाम की नोंद के लिए फार्म नं.8 ज्भर कर अर्ज किया जा सकता है ऐसी जानकारी मुल तहसिल के संबधित अन्न पुरवठा विभाग ने जनहित में साझा की है. अधिक जानकारी संबंथित विभाग से प्राप्त की जा सकती है.
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment