मुल / नासीर खान :-भविष्य में राशन कार्ड पर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवश्यक कागज़पत्रों की पुर्तता करे चाहे फिर आपका राशन कार्ड केसरी हो पिला हो या फिर सफेद हो, आवशयक कागद पत्रो की पुर्तता ना करने पर आपका राशन कार्ड बंद हो सकता है ईसलिए कागद पत्रों को जितनी जल्दी हो सके तहसिल कार्यालय मे संबधित अन्न व पुरवठा विभाग में जमा कराएं ऐसा जनहितकारी आवाहन मुल की तहसिलदार मृदुला मोरे ने राजस्व सप्ताह के बिच शहरी तथा ग्रमिण राशन कार्ड धारकों से किया है.
शहरी क्षेत्र के लिए 59000 /- और ग्रामिण क्षेत्र के लिए44000/- रू. वार्षिक उत्पन्न दाखला, नए राशन कार्डर के लिए नमुना 1 का अर्ज, टिकीट के सा आधार कार्ड अपडेट की झेराक्स, महिला,पुरूष प्रमुख के फोटो,गैस सिलेंडर पास बुक की झेराक्स, बैंक पास बुक की झेराक्स, तहसिलदार द्वारा दिया गया उत्पन्न दाखला, कुटुंबप्रमुख का मोबाईल नंबर, जात प्रमाण पत्र,छोटे बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र, अर्ज के साथ जोडे गये कागद पत्रों की झेराक्स पर स्वंय के हस्ताक्षर,अपंग होने पर वैद्यकिय प्रमाण पत्र आवश्यक. साथ ही राशन कार्ड से नाम कम करने तथा नये नाम की नोंद के लिए फार्म नं.8 ज्भर कर अर्ज किया जा सकता है ऐसी जानकारी मुल तहसिल के संबधित अन्न पुरवठा विभाग ने जनहित में साझा की है. अधिक जानकारी संबंथित विभाग से प्राप्त की जा सकती है.
0 comments:
Post a Comment