मुल / नासीर खान:- मुल तहसिल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टेकाडी मे सुनिल गेडाम के पोल्ट्री फार्म के समिप के खेत मे तेदुआ देखे जाने की सुचना प्राप्त होने पर सावली वन परिक्षेत्र के अधिकारी टेकाडी पहुंचे ,तेंदुए को बेहोश कर पकडने की व्यवस्था की गयी लेकीन तेंदुआ मृत अवस्था मे पाया गया जिसे विच्छेदन हेतू सावली लेजाया गया.Leopard caught
सावली वन परिक्षेत्र के वन सरंक्षक धुर्वे को सुचना प्राप्त होते ही उन्होने ईसकी सुचना चंद्रपुर वन विभाग के विभागिय अधिकारी को जानकारी दी .तेंदुए को जिंदा पकडने की योजना आंकी गयी जिसके लिए चंद्रपुर टीटीसी के डाक्टर तथा जलद गती कृती दल के कर्मचारी एंव संजिवन पर्यावरन संस्था के सदस्य टेकाडी घटना स्थल पहुंचे जहां तेंदुए को सुरक्षित पकडने की योजना के तहत झुडुप में तेंदुए की खोज की गयी.तेंदुआ झुडुप मे नज़र आया लेकीन उसकी ओर से किसी भी प्रकार की हलचल होते ना देख उसके करीब जाकर देखने पर वह मृत अवस्था में पाया गया. यह घटना दि.09/ 09/ 25 के दोपहर की बतायी गयी. तेंदुए का पोस्टमार्टम सावली ले जाकर डा. कुंदन पोडचलवार के हाथों कराया गया.
पोसटमार्टम रिपोर्ट जाहीर नही की गयी जिस कारण तेंदुए के मृत्यु का कारण स्पष्ट नही हो पाया. ग्रामिणों के अनुसार तेंदुए को अक्सर रात मे पोल्ट्री फार्म के आसपास देखा जाता रहा है.
0 comments:
Post a Comment