चंद्रपुर/दुर्गापुर :-उर्जानगर ग्रापं वार्ड नंबर 6 के नेरी में मंगलवार की रात 9 बजे चंद्रपुर शिवसेना युवा उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल पर तलवार से जानलेवा हमला किया गया. मामले में सूमित जखमी हो गया. जखमी पर सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है. दुर्गापुर पुलिस ने मामले में बबलु कटरे समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपीयों को मामले में न्यायालय में पेश करने पर 1 दिन का पीसीआर दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेरी में दो गुटों के बीच किसी पुराने आपसी रंजिश को लेकर विवाद हुवा. दोनो गुटों में मारपीट होने की खबर है. विवाद में किसी 1 ने शिवसेना युवा उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल पर तलवार से हमला किया. जिसमें सुमित अग्रवाल के गर्दन पर जखम हो गई.मामले में दुर्गापुर पुलिस ने कई लोगों केा नामजद किया है. जिसमें चार लोग पुर्व सरपंच बबलु कटरे 47, अतुल कटरे 42, गुड्डु पारधी 35 और नुतन कटरे 20 को गिरफ्तार किया है. नामदज व्यक्तिओं पर आर्म एक्ट समेत 324 धारा लगायी है. आरोपीयों को बुधवार को न्यायालय में पेश करने पर उन्हे एक दिन का पीसीआर दिया है.
0 comments:
Post a Comment