Ads

शाहिस्ता खान पठान इन्हे Humanitarian Excellence Award-2022, Category- Social Impact Award से पुरस्कृत

भद्रावती तालुका प्रतिनिधी (जावेद शेख):-भद्रावती, ज़िला चन्द्रपूर की सामाजिक कार्यकर्ता एवं ह्यूमन वेलफेअर मल्टीपर्पज असोसिएशन की अध्यक्षा शाहिस्ता खान पठान को 15 अगस्त 2022 को आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर I Can Foundation की तरफ से Humanitarian Excellence Award-2022, Category- Social Impact Award से दिल्ली में पुरस्कृत कर सत्कार किया गया.
यह पुरस्कार श्री. सुरेन्द्र पाल- फिल्म एवं टेलीविज़न अभीनेता,
मा. श्री.डॉ. सत्य प्रकाश- मेम्बर ऑफ हरियाणा, लेजिसलेटिव असेंबली,
श्री. डॉ. एस.के. नंदा- रिटायर्ड आईएस (ए.सी.एस. होम गुजराती ) एक्स सेक्रेटरी मा. प्रधान मंत्री
श्री. जीतू लाल मीना- डिविज़न हेड (एस.पी.इ.) एंड जॉइंट डायरेक्टर, नेशनल हेल्थ अथॉरिटी- आयुष्मान भारत- प्रधान मंत्री जन आयोग योजना, भारत सरकार इनके हाथों दिया गया.
भद्रावती में शाहिस्ता खान पठान पिछले 9 सालों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं, वे नियमित रुप से हर साल सर्वधर्मिय विधवा, विधुर, तालाकशुदा, गरीब, अनाथ महिला व पुरूष इनके पुनर्विवाह करती आ रही हैं,
उन्होने सेकड़ों गरीब, विधवा, तालाकशुदा, अनाथ महिलाओं को निशुल्क फेशन डिज़ाइन का कोर्स कराया जिससे महिलायें आत्मनिर्भर बन सकें.

शाहिस्ता खान पठान ने कई पीड़ित महिलाओं को न्याय भी दिलाया है, शाहिस्ता खान पठान का 'अपनापन' इस नाम से बेसहारा बुज़ुर्ग महिला व पुरूषों के लिए वृद्धआश्रम, और बेसहारा गरीब, विधवा, तालाकशुदा महिलाओं के लिए शेल्टर होम भी है, जहां पर ऐसे ज़रूरतमन्दो को रख कर उन्हे खाने पीने की, कपड़े की, रहने की , एवं मेडीकल की सुविधा दी जाती है, साथ ही बेसहारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु उन्हे अनेक प्रकार के प्रशिक्षण भी दिये जाते हैं जिससे वो रोज़गार पा सकें.

उनके इन्ही कामों को देखते हुये अनेक मान्यवरों ने शाहिस्ता खान पठान की सराहना की है.
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment