Ads

कीसान ने ठाणेमे ठाणेदार के सामने पीया जहर

जिवती :- जिवती तालूका के टेकामाडवा गाव के किसान शीवाजी करेवाड उम्र 45 ने परेशान होकर टेकामाडवा के ठाणेमे ठाणेदार महेशकर के सामने ही तननासक हॅज्याक नाम की जहरीली दवा पी ठाणेदार ने तुरन्त सीपाइयो के जरीये शिवाजी को ग्रामीन रूगनालय गडचांदूर मे भिजवाया जहा उसका इलाज चल रहा है उसकी हालत स्थीर है शीवाजी पर आत्महत्या करने का गुन्हा दाखल किया गया Farmer drank poison in front of inspector in police station
शिवाजी के भाई नवनाथ करेवाड ने बताया की हमारे पिताजी सोपान करेवाड के नाम की पट्टे की जमीन है पीताजी मर गया है माँ पाच भाई वारसान है जो नोद है हमारे खेत के कुछ दूर विश्वनाथ आमनर का खेत है जो हमेशा पैसो की ताखत की वजह से हमेशा हमे तखलीफ देता है हमारे खेत पर कब्जा करने की कोशीश करते रहता है जीस वजह से हमेशा विवाद होते रहता है कभी हमारे खेत की रात के अंधेरे मे बिजल के तार काट दीये जाते है कभी पानी के पाईप फोड कर चोरी हो जाते है कभी गाली गलोच होती है ठाणे मे कई बार सीकायत की है मगर कुछ नही हूवा ठाणेदार ने हम दोनो को खेत मे जाने से मना किया हम नही जाते मगर विश्वनाथ आमनर ने दो महीने पहले खेत मे गहू लगाया वो हमेशा परीवार सहीत खेत मे खाते हम मना करने पर गाली गलोच करते झगडे पर उतर आते ठाणे मे जा जा कर हम तग आ गये थे इस लीये भाई शीवाजी ने यह कदम उठाया कल 9 तारीख की रात २० से २5 लोग लेकर शिवाजी को मारने के इरादेसे गये थे मगर शिवाजी गाव मे वापस आ गया गाव के लोगो को बताए लोगोने कला सबरे देखेगे कहे तो हम शांत हो गये शिवाजी सबेरे 7 बजे खेत की तरफ गया वहा औरते आदमी आकर शिवजी को गाली गलोच किये इसलीये वह सीधा 9 बजे ठाणे मे गया मगर किसी बात की सुनवाई नही हुई इसलीए यह कदम उठाया. ठाणेदार महेशकर ने कहा की यह खेती का मामला है हमने एस डी एम को केश भेज दिया है और दोनो को प्रतिबंधक नोटीस दीया है खेती मामले मे हम कुछ नही कर सकते यही बात एस डी पी ओ ने भी कही.
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment