बल्लारपुर:- बल्लारपुर के वेकोली क्वार्टर में ताला तोड़कर चोरी की घटना सामने आयी जिसमे 1,60,000 रुपये के आभूषण उड़ाये गये.
शहर के तिलक वार्ड वेकोली क्वार्टर नंबर 52/3 निवासी रजनीश शुक्ला अपने परिवार के साथ 15 अप्रैल को उत्तर प्रदेश गए थे. 11 मई को पड़ोस में रहने वाली महिला ने उसे फोन कर बताया कि आपके दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और दरवाजा खुला है. रजनीश शुक्ला ने तुरंत विद्या नगर निवासी अपने दोस्त को फोन किया और घर जाकर देखने को कहा. जब वह अपने दोस्त रजनीश शुक्ला के घर गया तो देखा कि अलमारी खुली है और उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण लूटे गए हैं. दोस्त ने तुरंत रजनीश शुक्ला को फोन कर बताया. उनकी जानकारी के मुताबिक करीब 1,60,000 रुपये के आभूषण की चोरी हुई है. दोस्त ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है और भांदवी 380, 454, 457 का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच बल्लारपुर पुलिस द्वारा की जा रही है.
0 comments:
Post a Comment