Ads

कोसंबी की घटना ने बल्लारपुर वि.स. का गणित ही बदल दिया

मुल/नासीर खान :-बल्लारपुर विधान सभा चुनाव परिणाम सुबह 7 बजे शाम छह बजे तक आते रहे और मुंनगटीवार आगे बढते रहे कभी पिछे नही रहे ,लिड बढती रही अंत तक लिड पर ही रहे.अंतीम राउंड के बाद उनके विजयी होने की घोषणा कर दी गयी.
Kosambi incident changed the mathematics of Ballarpur Assembly
मुनगंटीवार प्रेमियों ने तो 2 बजे से ही ढोल ताशे के साथ जित का मौसम बनाना आरंभ कर दीया था और भव्य विजयी जुलुस की तय्यारीयों आरंभ कर दी थी.नसीब लिखा कर लाए मुनगंटीवार ने बल्लारपुर विधान सभा मे चौथी बार 25985 वोटों से शानदार विजय प्राप्त की है. कांग्रेसीयों तथा कांग्रेस के भविष्य मे अच्छे दिन आने की आशाएं जो लोकसभा के बाद पल्लवित हुई थी आज विधान सभा के परिणामों के बाद पुरी तरह लुप्त हो गयी है. चुनाव मैदान में रहे सुधीर मुनगंटीवार को 104975, संतोष रावत को 78928, डा.अभिलाषा को 20592 मत प्राप्त हुए है और मुनगंटीवार 26047 मतो की लीड से कांग्रेस के उम्मीदवार संतोष रावत को पराजित कर विजयी हुए है. ईस समय जनता के बिच लोकसभा हार कर भी विधानसभा जितने वाले "बाजीगर"कहलाने के हकदार बने है.

मतगणना के पहले तक तिनों में कांटे की टक्कर बताई जा रही थी लेकीन डा.अभिलाषा नही चली. एक तरह से मतदाताओं ने उन्हे डाक्टर ही बने रहने की सलाह दे डाली है. दर असल में मुनगंटीवार द्वारा बल्लारपुर विधान सभा क्षेत्र मे किया गया विकास ही उनके जित मे संजिवणी का काम कर गया हैऔर जनता ने भी वफादारी की मिसाल पेश की है.लोकसभा में हारने के बाद जिस रफ्तार से उन्होंने विधान सभा की ओर हर कदम फुंक फुंक कर डाला तथा विश्वास पात्र कार्यकर्ताओं का चयन कर उन्हे काम सौंप दिया गया था, कहा जाता वे कार्यकर्ता जिनसे नुक्सान होता रहा उन्हे साईड में कर दिया गया था. कुल मिलाकर हर काम अपनी जगह सही रहा. ईस जित के लिए उन लाडली बहनो का भी बडा सहयोग रहा जिनके खाते मे ईमानदारी के साथ महीने के 1500 /- रू.आते रहे और आते रहेंगे. अब ईस लाडली बहना को महीने मे 2100/- रू महीना खाते मे जमा होने की उम्मीदें विराजमान होने वाली सरकार से बढ गयी है.विशेष यह के विजयी सुधिर मुनगंटीवार ने अपनी चौथी जीत का श्रेय अपने विधान सभा क्षेत्र की गोर गरीब जनता और
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment