Ads

सुरजागड से चल रहे ट्रक ने कुचल दिया आरोग्य सेविका को

मुल/ नासीर खान:- मुल निवासी आरोगय सेविका की चांदापुर फाटे के पास एक ट्रक हादसे में घटना स्थल पर ही मृत्यू हो गयी. यह आरोग्य सेविका जुना सुर्ला आरोग्य उप केंद्र से कामगिरी बजा कर मुल के लिए आ रही थी. गोंडपिपरी की ओर से आ रहे एक ट्रक ने महीला को कुचल दिया.यह दु:खद घटना दि.13/ 11 दोपहर 3.30 बजे की है.
A health worker was crushed by a truck coming from Surjagad
मृतक आरोग्य सेविका वंदा त्रिमुर्ती कलपल्लिवार उम्र 40 निवासी मुल अपनी दुचक्का MH 34 AX 9370 चांदापुर फाटे पर खडी कर मोबाईल पर किसी से बात कर रही थी तभी सुरजागड से गोंडपिपरी होता हुवा भंडारा जा रहा ट्रक क्र. MH 40. CI 5321 ने परीचारीका के चिथडे उडा दिये. ईस घटना से जनता के बिच सुरजागड से माल ढो रहे ट्रकों के खिलाफ आंदोलन कर ईन ट्रको को चलने से रोकने की मांग प्रबल होने लगी है. पुलीस ने घटना स्थल पर पहुंच शव विच्छेदन हेतु भेज कर ट्रक जब्त ट्रक चालक फरार बताया गया है.

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment