मुल/ नासीर खान:- मुल निवासी आरोगय सेविका की चांदापुर फाटे के पास एक ट्रक हादसे में घटना स्थल पर ही मृत्यू हो गयी. यह आरोग्य सेविका जुना सुर्ला आरोग्य उप केंद्र से कामगिरी बजा कर मुल के लिए आ रही थी. गोंडपिपरी की ओर से आ रहे एक ट्रक ने महीला को कुचल दिया.यह दु:खद घटना दि.13/ 11 दोपहर 3.30 बजे की है.
मृतक आरोग्य सेविका वंदा त्रिमुर्ती कलपल्लिवार उम्र 40 निवासी मुल अपनी दुचक्का MH 34 AX 9370 चांदापुर फाटे पर खडी कर मोबाईल पर किसी से बात कर रही थी तभी सुरजागड से गोंडपिपरी होता हुवा भंडारा जा रहा ट्रक क्र. MH 40. CI 5321 ने परीचारीका के चिथडे उडा दिये. ईस घटना से जनता के बिच सुरजागड से माल ढो रहे ट्रकों के खिलाफ आंदोलन कर ईन ट्रको को चलने से रोकने की मांग प्रबल होने लगी है. पुलीस ने घटना स्थल पर पहुंच शव विच्छेदन हेतु भेज कर ट्रक जब्त ट्रक चालक फरार बताया गया है.
0 comments:
Post a Comment