Ads

महाविद्यालय के मैदान मे पेड पर लटकी नज़र आई लाश

मुल /नासीर खान :-कर्मवीर महाविद्यालय के खेल कुद के मैदान मे जब शाम पांच छह बजे के समय लोग नित्य की तरह घुमने गये तब एक पेड पर एक व्यक्ती का शव लटका हुआ नज़र आया जिसके बाद लोग जमा होते गये हुजूम बढ़ता गया. यह घटना दि.09/11 की है. पुलीस को सुचना दी गयी सुचना प्राप्त होते ही पुलीस मौक आए वारदात पर हाजी़र हुई. शव को उतार कर मुल उप रूग्णालय मे जांच के लिए भेजा.मृतक ने दोपहर मे एकांत देखकर खुद को फांसी पर लटका लिया होगा ऐसा कयास लगाया जा रहा है.
Suicide
The person who was hanged was a teacher at Navbharat Vidyalaya, Rajauli
प्राप्त जानकारी के अनुसार फांसी पर लटके मृतक व्यक्ती का नाम योगीराज कुलसंगे निवासी मुल उम्र 45 साल.मृतक नव भारत विद्यालय राजोली में टिचर पद पर कार्यरत था. टिचर होते हुए भी उसने फांसी पर लटकने का निर्णय क्यों लिया ईस संबध मे पुलीस जांच के उपरांत ही स्पष्ट हो सकता है.मामले मे जांच मुल पुलीस कर रही है!

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment