मुल/ नासीर खान :-थंडकाला गया ग्रिष्मकाल आरंभ हो गया है अभी से मुल वासियों को जल समस्या से दो चार होना पड रहा है.नल से जल नियमित सुबह को दिया जा रहा है .कहीं किसी वार्ड में 30 मिनिट तो कीसी वार्ड मे पचास मिनट पाणी छोडा जा रहा है लेकीन फोर्स कम होने की शिकायतें अभी से आने लगी है.
नगर परिषद का संबधित विभाग कह रहा है शिकायतें भी होने लगी है लेकीन हमारी ओर से पाणी की कोई कमी नही हैं हम स्वच्छ और साफ सुथरा जल जनता को दे रहे है जनता को भरपुर जल देंने में हम सक्षम है. हमने ईस मामले मे मुल निवासी रज्जु भाई से पुछा के आपके घर भरपुर जल आ रहा है तब उन्होने जो जानकरी दी के पानी की चोरी मोटर पम्पो ( टिल्लु पंम्पो ) के माध्यम से हो रही है,जिससे यह तो साफ हो गया के नगर परिषद सच बोल रही है. फिर सवाल यह उठ रहा है के फोर्स कहा गायब हो रहा है. ईसी संबध मे एक ईलेक्ट्रीकल दुकान वाले ने यह बताया के मार्केट मे नल से पानी खिंचने वाले मोटर पम्पों की मांग बढ़ गयी है पंम्पो की किल्लत होने लगी है शार्टैज चल रहा हैं.
नगर परिषद भरपुर पानी दे रही है दुसरी तरफ जनता के घरों मे लगे नल में फोर्स नही आ रहा है ईससे यह स्पष्ट हुआ जा रहा हैं की अमिरों की ईमारतो मे ही नही तो उंचे पगारदारो के घरों मे मोटर पंम्पो से चोरी का पाणी भरपुर खिंचा जा रहा है और पानी की कृत्रिम टंचाई हो रही है आगे पुरा धुपकाला पडा है.जनता के बिच नये से जुने हो रहे मुख्य अधिकारी संदीप दोडे से उम्मीद जताई जा रही के वह ईस समस्या को हल करन हेतु आवश्यक कदम उठांएंगे.
0 comments:
Post a Comment