Ads

ग्रिष्मकाल के आरंभ होते ही जल की समस्या,नलों से पानी गायब

मुल/ नासीर खान :-थंडकाला गया ग्रिष्मकाल आरंभ हो गया है अभी से मुल वासियों को जल समस्या से दो चार होना पड रहा है.नल से जल नियमित सुबह को दिया जा रहा है .कहीं किसी वार्ड में 30 मिनिट तो कीसी वार्ड मे पचास मिनट पाणी छोडा जा रहा है लेकीन फोर्स कम होने की शिकायतें अभी से आने लगी है.
Water problem as summer begins, water disappears from taps
नगर परिषद का संबधित विभाग कह रहा है शिकायतें भी होने लगी है लेकीन हमारी ओर से पाणी की कोई कमी नही हैं हम स्वच्छ और साफ सुथरा जल जनता को दे रहे है जनता को भरपुर जल देंने में हम सक्षम है. हमने ईस मामले मे मुल निवासी रज्जु भाई से पुछा के आपके घर भरपुर जल आ रहा है तब उन्होने जो जानकरी दी के पानी की चोरी मोटर पम्पो ( टिल्लु पंम्पो ) के माध्यम से हो रही है,जिससे यह तो साफ हो गया के नगर परिषद सच बोल रही है. फिर सवाल यह उठ रहा है के फोर्स कहा गायब हो रहा है. ईसी संबध मे एक ईलेक्ट्रीकल दुकान वाले ने यह बताया के मार्केट मे नल से पानी खिंचने वाले मोटर पम्पों की मांग बढ़ गयी है पंम्पो की किल्लत होने लगी है शार्टैज चल रहा हैं.
नगर परिषद भरपुर पानी दे रही है दुसरी तरफ जनता के घरों मे लगे नल में फोर्स नही आ रहा है ईससे यह स्पष्ट हुआ जा रहा हैं की अमिरों की ईमारतो मे ही नही तो उंचे पगारदारो के घरों मे मोटर पंम्पो से चोरी का पाणी भरपुर खिंचा जा रहा है और पानी की कृत्रिम टंचाई हो रही है आगे पुरा धुपकाला पडा है.जनता के बिच नये से जुने हो रहे मुख्य अधिकारी संदीप दोडे से उम्मीद जताई जा रही के वह ईस समस्या को हल करन हेतु आवश्यक कदम उठांएंगे.

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment