Ads

गडचिरोली निवासी महीला की मुल बस स्थानक के तालाब मिली लाश

मुल/ नासीर खान :-
मुल बस स्थानक जिस तालाब मे बना है उस तालाब से एक महीला की लाश दि. 17 दोपहर 4 बजे पानी पर तैरती नज़र आने पर उसकी सुचना मुल पुलीस को दी गयी.
The body of a woman from Gadchiroli was found in the pond of the Mul bus station
पुलीस ने वारदात स्थल पर पहुंच लोगों की मदद से मृत महिला को बाहर निकाला. हाथ में मिले पर्स से आधार कार्ड प्राप्त होने पर समझ में आया के महिला गडचिरोली निवासी थी.
महिला ने कल ही आत्म हत्या की होगी ऐसा कयास लगाया जा रहा है.
आधार कार्ड पर्स में मिलने महिला की पहचान हुई जिसकी 60 वर्ष के आसपास बताई गयी..पुलिस ने महिला के शव को शव विच्छेदन हेतु उप जिला रूग्णालय मूल को भेज दिया है. महीला का नाम शिला शरद मसराम, निवासी वार्ड नं. 7, कैम्प एरिया गडचिरोली. आगे की जांच मुल पुलिस कर रही है.


Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment