मुल/ नासीर खान :-
मुल बस स्थानक जिस तालाब मे बना है उस तालाब से एक महीला की लाश दि. 17 दोपहर 4 बजे पानी पर तैरती नज़र आने पर उसकी सुचना मुल पुलीस को दी गयी.
The body of a woman from Gadchiroli was found in the pond of the Mul bus station
पुलीस ने वारदात स्थल पर पहुंच लोगों की मदद से मृत महिला को बाहर निकाला. हाथ में मिले पर्स से आधार कार्ड प्राप्त होने पर समझ में आया के महिला गडचिरोली निवासी थी.
महिला ने कल ही आत्म हत्या की होगी ऐसा कयास लगाया जा रहा है.
आधार कार्ड पर्स में मिलने महिला की पहचान हुई जिसकी 60 वर्ष के आसपास बताई गयी..पुलिस ने महिला के शव को शव विच्छेदन हेतु उप जिला रूग्णालय मूल को भेज दिया है. महीला का नाम शिला शरद मसराम, निवासी वार्ड नं. 7, कैम्प एरिया गडचिरोली. आगे की जांच मुल पुलिस कर रही है.
0 comments:
Post a Comment