मुल/ नासीर खान :- हाल ही में सम्पन्न मुल नगर परिषद चूनाव मे रात 9 बजे तो कहीं कहीं रात 10 बजे तक मतदान होता रहा. जिसका कारण उन मतदाताओं को किसी का इंतेजार रहा ईस लिए 5.20 बजे अचानक बुथ के गेट पर पहुंची मतदाताओं की भिड को गेट के अंदर लेना पडा और देर रात तक मतदान प्रक्रिया शुरू रही. टोटल मतदान 69 % रहा.
जि.प.प्राथमिक मुलांची शाळा मुल.5.30 बजे गेट बंद होने के बाद मतदाताओं की कतार.
मतदान के दौरान कुछ प्रभागो मे बडी कशमश रही. चर्चाओं का दौर चल पडा है जिसमे प्रभाग क्र. 1 और प्रभाग क्र. 4, 5 और 6 शामील है. प्रभाग क्र. 1 में अजय गोगुलवार और प्रशांत समर्थ के बिच चुनाव टफ रहा. चुनाव बाद चर्चा रही के प्रशांत समर्थ अजय गोगुलवार पर भारी रहे यहां से प्रशांत समर्थ के विजयी होने की प्रबल संभावना बनी हुई है. प्रशांत समर्थ की पत्नी एकता समर्थ न.प. अध्यक्ष पद के लिए खडी है. प्रशांत समर्थ दोनो तरफ बंटे थे. अपनी सिट बचाने के लिए प्रशांत समर्थ ने एडी से लेकर चोटी तक का जोर लगा दिया क्यों के उन्हे उनकी सिट बचाना जरूरी था. प्रशांत समर्थ पहले भाजपा में थे चुनाव तिथी घोषित होने के बाद वे कांग्रेस मे चले गये और कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर वे चुनाव मैदान मे प्रभाग 1 से उतरे थे. दुसरी ओर प्रभाग क्र.4 से कांग्रेस के प्रभावी कार्यकर्ता राकेश रत्नावार खडे थे, जहां उनका मुकाबला भाजपा के अनिल साखरकर से था. यहां पर पुरे शहर की नज़रे लगी हुई थी. अपेक्षा के अनुसार यहां भी मतदान टफ रहा, यहां से राकेश रत्नावार तथा प्रभाग क्र.5 से कांग्रेस के ऋतिक गोयल भाजप के उम्मीदवार जितू टिंगुसले के बिच कडा संघर्श देखने को मिलाद यहां से गोयल के के विजयी होने की प्रबल संभावना बनी हुई है..इसी तरह प्रभाग क्र. 6 मे शिवसेना से आकाश कावले और भाजपा के नंद किशोर उर्फ नंदु रणदिवे ,कांग्रेस के विवेक मुत्तेमवार के बिच तिकोनी संघर्ष रहा, अंतिम समय तक स्थिती टफ रही. .यहां से आकाश कावले के विजयी होने की प्रबल संभावना बनी हुई है.
बिजेपी के अन्य और भी पुराने चेहरे हैं जो बिजेपी का संख्या बल घटा सकते है.जनता बिजेपी से पुराने चेहरे को हटा कर नये चेहरों की मांग कर रही थी लेकीन जनता की इस मांग को दर किनार कर दिया गया जिससे मतदाताओं ने नये चेहरों को अपनी पसंद बना लिया है परिवर्तन की लहर में बिजेपी के पुराने चेहरे हार की कगार पर दिखाई दे रहे है. भाजपा की ओर से" सैराट फेम " आर्ची तथा कांग्रेस की ओर से गौतमी पाटील का जादू कितना चला यह 21 दिसंबर को ही पता चल सकता है. चुनाव विकास पर हुआ या परिवर्तन पर या फिर चर्चित धन वर्षा पर हुआ यह भी सामने आजाएगा.
न.प. अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की प्रा.डा. किरण कापगते, कांग्रेस की एकता समर्थ और शिव सेना( शिंदे ) की उम्मीदवार भारती राखडे के बिच घमासान देखने को मिला यहां मुकाबला त्रिकोणी हुआ हैं ऐसा जनता के बिच कहा जा रहा है. यहां शिवसेना की भारती राखडे और अन्य किसका खेल बिगाडते है यह भी 21 को सामने आ जाएगा. बिगडी किसकी बनती है और बनती किसकी बिगाडती है यह तो मतगनना होने पर ही स्पष्ट हो जाएगा. अब मतगणना का सबको इंतेजार है तब तक चर्चाओं का दौर चलता रहेगा. यहां अल्प मतों से भाजपा की किरण कापगते अथवा कांग्रेस की एकता समर्थ निकल सकती है वहीं अगर लाडली बहनो का साथ रहा हो तो शिवसेना की भा राखडे चंद वोटों से बाजी मार सबकोआश्चर्यचकीत कर सकती है. हाथ कोर्ट के निर्देशानुसार मतगणना 21 दिसंबर को आदेश अपनी जगह सही है लेकीन भाजप विरोधी नेताओं ने चुनाव आयोग पर शंका कुशंकाओ पर आधारित सवाल खडे कर दिए हैं.
चुनाव शांतता पुर्ण महोल में संपन्न हुवा. बुथ से 100 मिटर के अंदर तक पुलिस व्यवस्था छाई रही. थानेदार विजय राठोड द्वारा पुलिस व्यवस्था चाकचौबंद रखी गयी.पुलिस की गाडीयां हर इलाके मे गस्त पर देखी गयी.शांती प्रिय शहर मुल मे शांतता पुर्ण और व्यवस्थीत चुनाव होने पर चुनाव अधिकारी तथा तहसिलदार मृदुला मोरे ने मतदाताओं ,भावी नगर सेवकों,भावी नगराध्यक्ष उम्मीदवारों का तथा थानेदार विजय राठोड और पुलीस स्टाफ, बुथ अधिकारीयों कर्मचारीयों के एवं पत्रकारों के सहयोग के प्रती आभार व्यक्त किया है !
0 comments:
Post a Comment