Ads

मतदान के बाद जातिगत गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी

राजुरा (सं):- नगर परिषद की वोटिंग दिन भर शांतिपूर्ण रहने के बाद, जबकि शहर में माहौल शांत था, शिवसेना शिंदे गुट के नगराध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेंद्र दोहे ने चुनाव को लेकर अपना गुस्सा निकालते हुए रात 9 बजे भारत चौक पर मयूर गाडगे और गजानन कुलकर्णी की दुकान पर जाकर उनके साथ मारपीट की, जातिगत गाली-गलौज की और बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी.
Caste-based abuse and death threats after votingगजानन कुलकर्णी ने राजेंद्र दोहे के खिलाफ राजुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और रात करीब 11 बजे उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है.
राजुरा नगर पालिका का मतदान (2 दिसंबर को) खत्म होने के बाद, सब कुछ शांतिपूर्ण था. वह मतदान का प्रतिशत और अपने प्रत्याशी को मिलने वाले वोटों का हिसाब लगा रहे थे. इसी बातचीत में, जब कुछ युवक भारत चौक पर दत्ता मोबाइल शॉप के सामने चर्चा कर रहे थे, तब गजानन कुलकर्णी ने अपनी शिकायत में कहा कि रात 9 बजे अचानक पूर्व नगरसेवक और शिवसेना शिंदे गुट के नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजेंद्र डोहे भारत चौक पर आए और ब्राह्मण समाज के नाम पर गाली-गलौज करने लगे, जबकि कुछ युवक मेरी दुकान के सामने सड़क पर खड़े होकर चर्चा कर रहे थे। उस समय कुछ युवकों ने राजेंद्र डोहे से इस तरह की बातें बंद करने को कहा, लेकिन डोहे ने गजानन कुलकर्णी की दुकान में घुसकर बिना किसी वजह के उनके गाल पर मारा. इसके बाद उन्होंने गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी. उस समय, जब उनके दोस्त मयूर गाडगे बीच-बचाव करने दुकान पर आए, तो राजेंद्र डोहे ने जातिसूचक और गंदी गालियां दीं और धमकी दी कि ब्राह्मण तुम्हें नहीं छोड़ेंगे और न ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं को छोड़ेंगे.
गजानन कुलकर्णी की दुकान भारत चौक में है और वे सोमनाथपुर वार्ड में रहते हैं. राजेंद्र डोहे का घर भी सोमनाथपुर वार्ड में है, इसलिए उन्हें और उनके परिवार को जान का खतरा है और उन्होंने शिकायत में उनसे सही कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है. आरोपी के खिलाफ धारा 351(2), 333, 296, 115(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस इंस्पेक्टर सुमित परतेकी के मार्गदर्शन में पुलिस सब-इंस्पेक्टर भीष्मराज सोरते आगे की जांच कर रहे हैं.
बताया जाता है कि राजेंद्र डोहे ने गजानन कुलकर्णी को मारने के लिए गुंडे प्रवृत्ति के लोगों को बुलाया था. कहा गया कि जब कुलकर्णी दुकान में नहीं थे, तो दस-बारह युवक उन्हें मारने के लिए उनके घर गए. इससे पहले राजेंद्र डोहे के खिलाफ पुलिस स्टेशन में कई तरह के अपराध दर्ज किए गए थे और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है. इस समय भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता देर रात तक विधायक देवराव भोंगले के साथ पुलिस स्टेशन पर डटे हुए थे.
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment