Ads

रिश्वतखोर आईटीआई शिक्षक गिरफ्तार.

चंद्रपुर- चिमूर सरकारी आईटीआई के गटनिदेशक और निदेशक को इंजीनियरिंग ड्राईंग, गणित विषय के निदेशक से 12,000 रुपए की रिश्वत लेते आज 18 अगस्त को चंद्रपुर रिश्वत प्रतिबंधक विभाग के दल ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में इंस्ट्रक्टर शांताराम राठोड और प्रशांत वांढरे का समावेश है.Brivically ITI teacher arrest
शिकायतकर्ता चिमूर का निवासी है वह सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था चिमूर में प्रति क्लास के आधार पर गणित और इंजीनियरिंग ड्राईंग इंस्ट्रक्टर के रुप में नियुक्त है. शिकायतकर्ता को फरवरी 2022 से मई 2022 तक के चार महीने का मानधन निकालकर देने और बकाया तीन महीने के मानधन दिलाने के लिए सरकारी आईटीआई चिमूर के गुट निदेशक शांताराम किसनदास राठोड ने 11 अगस्त को शिकायतकर्त से 12,000 रुपए की मांग की. किंतु शिकायतकर्ता की रिश्वत Bribe देने की इच्छा नहीं थी इसलिए चंद्रपुर रिश्वत प्रतिबंधक विभाग से शिकायत कर दी. शिकायत के आधार पर आज एससीबी की टीम ने इंस्ट्रक्टर शांताराम राठोड और प्रशांत वसंतराव वांढरे को 12,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, अपर पुलिस अधीक्षक मधुकर गिते, पुलिस उपअधीक्षक अविनाश भामरे के मार्गदर्शन में पीआई जितेंद्र गुरनुले, नरेशकुमार नन्नावरे, संदेश वाघमारे, अमोल सिडाम, रविकुमार ढेंगले, मेघा मोहुर्ले, चालक सतीश सिडाम आदि ने की है.
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment