चंद्रपुर :- पोंभूर्णा तहसील के मौजा चकठाना में सर्वे क्रमांक 99 क्षेत्र 4.58 हेक्टर आर में 2.40 हेक्टर आर सामुहीक खेती शिकायतकर्ता व अन्य 2 लोगों ने खरीदी की. उस जमीन का फेरफार कर अलग सातबार तैयार कराने व नक्शे में दुरूस्ती कराने के काम के लिए पोंभूर्णा तहसील के घोसरी तलाठी दिलीप रामचंद्र मोरे को शिकायत कर्ता से 2 हजार रूपये की रिश्वत लेते रिश्वत प्रतिबंधक विभाग ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया.Talathi's greed of two thousand cost dearly
शिकायकर्ता व अन्य 2 लोगों से तलाठी दिलीप रामचंद्र मोरे ने खेतजमीन का फेरफार कर अलग सातबारा बनाने व नक्शे में दुरूस्ती के लिए 3 हजार रूपए की मांग की थी. तत्पश्चात 2 हजार रूपए का समझौता हुवा. शिकायतकर्ता की रिश्वत देने की इच्छा नही होने के कारण उन्होने चंद्रपुर रिश्वत प्रतिबंधक विभाग से शिकायत की. एसीबी विभाग ने शिकायत के आधार पर तलाठी के घर के पास जाल बिछाया गया. विभाग ने तलाठी दिलीप रामचंद्र मोरे को निवासस्थान से गिरफ्तार किया. anticorruption trap
यह कार्रवाई रिश्वत प्रतिबंधक विभाग नागपुर के पुलिस उपायुक्त पुलिस निरिक्षक राहुल माकणीकर, अप्पर पुलिस अधिक्षक मधुकर गीते, पुलिस उपअधिक्षक अविनाश भामरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरिक्षक शिल्पा भरडे तथा कार्यालयीन स्टाफ रमेश दुपारे, नरेश नन्नावरे, संदेश वाघमारे, रविकुमार ढेंगले, सतीश सिडाम आदि ने की.
0 comments:
Post a Comment