चंद्रपुर: गोंडवाना विश्वविद्यालय ग्रीष्मकालीन 2022 की मेरिट सूची हाल ही में जारी की गई है और सरदार पटेल कॉलेज चंद्रपुर में एम कॉम विषय की छात्रा पायल मोहन वनकर ने विश्वविद्यालय से प्रथम मेरिट स्थान पाया है.जबकिउसकी जुड़वाँ बहन काजल मोहन वनकर नौवीं मेरिट हैं. ग्रीष्म 2020 बी. कॉम कोर्स में यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट में क्रमशः दूसरा और चौथा स्थान मिला था.Amazing of twin sisters in graduation
Payal first merit, Kajal ninth merit
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रमोद काटकर, वाइस प्रिंसिपल डॉ.एस माधमशेट्टीवर, पिता मोहन वनकर, माता श्रीमती सीमा वनकर,वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. सावलिकर व कॉमर्स के सभी प्राध्यापकों को दिया गया है.दोनों बहनों की शानदार सफलता की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है.
0 comments:
Post a Comment