Ads

भद्रावती में मछिन्द्र मछुवा सहकारी संस्था पर शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट का कब्जा

भद्रावती तालुका प्रतिनिधि:
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट की मछिन्द्र मछुवा सहकारी संस्था भद्रावती रजि नबर 784 में हुवे चुनाव में शिवसेना संगठन के वरोरा-भद्रावती विधानसभा प्रमुख और सामाजिक कार्यकर्ता रवींद्र शिंदे के मार्गदर्शन में और भद्रावती तालुका प्रमुख नरेंद्र पढाल और भोई समाज के सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप मांढरे के नेतृत्व में हुआ था।Shiv Sena's Uddhav Thackeray faction captures Machindra Fisherman's Cooperative Society in Bhadravati
14 मई को हुए चुनाव में श्री वाल्मीकि मत्स्य विकास सहकार पैनल के 11 में से 9 उम्मीदवार निर्वाचित हुए. इसने शिवसेना रवींद्र शिंदे के गुट ने बहुमत मसे सत्ता स्थापित कर लिया है।
सर्वसाधारण गट से शंकर बंडुजी कामतवार, श्रीराम बुधाजी नागपुरे, मधुकर गंगाराम पचारे, सुधाकर पैकू मांढरे, सुरेश माधव मांढरे, सर्वसाधारण महिला राखीव गट से संगीता अजय नागपुरे, मंदा प्रकाश मांढरे, विमुक्त जाती/ भटक्या जमाती गट दिलीप किसन मांढरे, अनुसूचित जाती/ जमाती गट राजेंद्र नामदेव बगडे ऐसा संचालक मंडल चुनाव जीत लिया है। विजयी प्रत्याशी का मातोश्री सुषमाताई शिदे इन्होंने अभिनदंन किया है।
इस चुनाव के लिए संजय तोगत्टीवार, प्रशांत कारेकर, गौरव नागपुरे, गोपाल मांढरे, अशोक नागपुरे, बंडू कामतवार, प्रफुल्ल मांढरे, गणेश कामतवार शुभम पचारे, पवन मांढरे, संजय पचारे, सूरज नागपुरे, सृजन मांढरे, अरुण नागपुरे, आनंदराव मांढरे, डॉ. नंदू दाते, संजय मांढरे, अजय मांढरे आदि ने मेहनत की।

चुनाव का फैसला सुनील पांडेय व चमू के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment