Ads

सेंधमारी में लाखों का माल चोरी

चंद्रपुर :शहर के जगन्नाथ बाबा नगर के श्रीकृपा कालनी के मनीष रिधुरकर यह ठाणे में बहन के पास गए थे. मकान का ताला देखकर अज्ञात चोरों ने घरफोडी करते हुवे सोने के जेवरात, कैमेरा आदि हजारों का माल चोरी किया गया. घर लौटने पर चोरी की बात पता चलने पर उन्होने रामनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की.
Goods worth lakhs stolen in burglary

शिकायत दर्ज होते ही पुलिस अधिकारी व टिम ने घटनास्थल पहुचकर जांच शुरू की. गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी मेजर गेट निवासी अमोल इलमकर 22 को हिरासत में लेकर सक्ति से पुछताछ की. इस दौरान उसने घरफोडी करने की बात को कबुला. साथ ही गडचिरोली जिले के देसाईगंज से वेस्पा कंपनी की मोपेड चोरी करने का कबूल किया. इसमे शामिल विठ्ठल मंदिर वार्ड निवासी राजु आम्बेकर व बल्लारपुर के रविंद्र नगर निवासी शाहरूख शेरखान पठाण 26 ऐसे तीनों को गिरफ्तार किया गया. चोरी में चोरी किए गए 10 ग्राम सोने का मंगलसुत्र, 5 ग्राम की सोने की चैन, 2.5 ग्राम का कान के सोने के झुमके, 1 ग्राम का सोने का ओम लाकेट, कैनन कंपनी का छोटा कैमेरा तथा देसाईगंज से एक पुरानी वेस्पा एक्स कंपनी की मोपेड क्रमांक एमएच 33 ई 8330 व 5 ग्रापं सोने की अंगुठी, 15 ग्राम के 3 चांदी के सिक्के ऐसा कुल 2 लाख 6 हजार रूपए का माल जब्त किया.
यह कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधीर नंदनवार के मार्गदर्शन में रामनगर पुलिस निरीक्षक राजेश मुले, मधुकर सामलवार, प्रशांत शेंदरे, विनोद यादव, मिलिंद दोडके, आनंद खरात, सतीश अवथरे, विकास जुमनाके, हीरालाल गुप्ता, संदीप कामडी, विकास जाधव और भावना रामटेके ने की.
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment