मुल / नासीर खान :-मुल से गडचिरोली हायवे मार्ग पर मुल से 3 कि .मी . दुरी पर आकापुर ग्राम मे स्थित मुल आयटी आय के पास रात 11से 11/ 30 के बिच एक तेज़ रफ्तार वाहन ने भारी भरकम युवा तेंदुए को ठोस मार दी .तेंदुए ने वहीं प्राण त्याग दिए उसके मुह से खुन बहकर सडक पर फैल गया था , दोनो तरफ से एक घंटे तक ट्राफिक जाम हो गया था हर कोई सेल्फी लेता देखा गया .Leopard dies due to collision with unknown vehicle
कहा जाता है की यह तेंदुआ ईसी ईलाके मे दत्त मंदीर मार्ग पर हमेशा देखा गया . दक्षिण से उत्तर की ओर रोड क्रास करते हुए यह हादसा हुआ जिसमे वाहन के सामने के हिस्से से तेदुआ के मुंह पर ज़बरदस्त मार लगा और वह वहीं ढेर हो गया अनुभवी चालको के अनुसार यह हादसा तेज़ रफ्तार फोर व्हिलर वाहन से हुवा है यदी ट्रक होता तो तेंदुआ घायल हो जाता मरता नही .
हादसे की सुचना वन विभाग को किसी ने फोन पर दे दी थी .वन विभाग के अधिकारीयो तथा कर्मचारीयों ने घटना स्थल पर पहुंच कर सेल्फी बाजों को हटा तेंदुए को गाडी मे डालकर ले गये . इस ईलाके के झुंड में घुमने वाले अनगिनत सुअरों तथा लावारीस कुत्तों को को मारकर किसानो की फसल को होने वाले नुक्सान से बचाने का काम तेंदुए ने किया हैं ऐसा उन किसानो ने कहा है जो सुंअरो से परेशान थे .!
0 comments:
Post a Comment