बल्लारपूर :-दिनांक 02/11/2023 को शिक्षा फाउंडेशन बल्लारशाह द्वारा आयोजित कबड्डी किट वितरण कार्यक्रम में आयोजक संस्था अध्यक्ष श्री आनंद तिवारी जी के प्रयास से, जिला चंद्रपुर हिंदी भाषीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री विनोद तिवारी जी के प्रमुख उपस्थिति में उनके हस्ते कबड्डी खेलने वाले बच्चों के प्रतिभाओं को देखते हुए ब्राह्मण समाज द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन हेतु कबड्डी किट ड्रेस का वितरण किया
Hindi Brahmin Samaj, Chandrapur and Education Foundation Ballarshah jointly distributed Kabaddi kits to needy promising players in Ballarshah.
और आगे ऐसे प्रतिभाशाली युवा बच्चे अपनी प्रतिभा से वंचित ना रहे वो आगे बढ़े इसके लिए आगे संस्था और समाज के माध्यम से जो भी सहकार्य हो सके उसके लिए उनके उस्ताज श्री दुर्गे जी के माध्यम से आगे भी मदद करने का आश्वासन दिया, इसमें प्रमुखता से उपस्थित श्री देवीप्रशाद उपाध्याय जी, श्री दिपक पाठक जी, श्री सुरेंद्र तिवारी जी, श्री कृपाशंकर उपाध्याय जी, श्री धीरेन्द्र मिश्रा जी, श्री अनिल पांडे जी, श्री सतीश मिश्रा जी, मिथलेश पांडे जी, श्री श्रीकांत उपाध्याय जी आदि प्रमुख उपस्थिति में उनके पूरी टीम और सहकारी के साथ वितरण किया गया तथा आगे साथ देने का आश्वासन दिया..
और आगे ऐसे प्रतिभाशाली युवा बच्चे अपनी प्रतिभा से वंचित ना रहे वो आगे बढ़े इसके लिए आगे संस्था और समाज के माध्यम से जो भी सहकार्य हो सके उसके लिए उनके उस्ताज श्री दुर्गे जी के माध्यम से आगे भी मदद करने का आश्वासन दिया, इसमें प्रमुखता से उपस्थित श्री देवीप्रशाद उपाध्याय जी, श्री दिपक पाठक जी, श्री सुरेंद्र तिवारी जी, श्री कृपाशंकर उपाध्याय जी, श्री धीरेन्द्र मिश्रा जी, श्री अनिल पांडे जी, श्री सतीश मिश्रा जी, मिथलेश पांडे जी, श्री श्रीकांत उपाध्याय जी आदि प्रमुख उपस्थिति में उनके पूरी टीम और सहकारी के साथ वितरण किया गया तथा आगे साथ देने का आश्वासन दिया..
0 comments:
Post a Comment