Ads

रेत चोरी मामले में 11 लाख 70 हजार का माल जब्त

राजुरा :-सास्ती परिसर में कुछ व्यक्ति चोरी छिपे अवैध रूप से रेत उत्खनन कर ढुलाई किए जाने की गोपनीय सूचना पुलिस को मिली. इस सूचना के आधार पर छापा मारने के संदर्भ में राजुरा के पुलिस निरीक्षक योगेश्वर पारधी ने अपने अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए थे.
उक्त सूचना के तहत 10 अप्रैल 2024 को राजुरा पुलिस ने योजना बनाकर गोवरी गांव के सामने उपाशी नाले में छापा मारा और कुल 5 अलग अलग ट्रैक्टर ट्राली में प्रत्येक 1 ब्रास नाले की रेत अवैध रूप से उत्खनन कर ढुलाई में जुटे ट्रैक्टर चालक पाये गए.
Goods worth 11.70 lakh seized in sand theft case
घटना स्थल से कुल 5 ट्रैक्टर वाहन एवं ट्राली में भरी रेत ऐसा कुल 11 लाख 70 हजार रुपये का माल जब्त किया गया.
इस मामले में आरोपी चालक महादेव कवडू शेडे 36 , वाहन मालिक चंद्रकांत भगवान कुईटे 48 , देविदास धोंडू कोटरंगे 45, मधुकर सदाशिव गिरडकर 65 , अमराई वार्ड राजुरा निवासी, सूरज चरणदास पिपरे 25, चालक_ मालक देविदास भिकाजी येवले 44 , अविनाश ऋषि सिडाम 35 , प्रभाकर भुजंगराव कन्नाके 45 , सभी सोमनाथपुर राजुरा निवासी पर राजुरा पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
उक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन, अप्पर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधू, दीपक साखरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी, थानेदार योगेश पारधी के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक नरेश उरकुडे, पुलिस उपनिरीक्षक पांडुरंग हाके, पुलिस हवालदार कैलास आलाम, पुलिस अमलदार अमोल ठावरी ने की है.
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment