Ads

गांधी चौक : ट्रक हादसे में छात्र की घटना स्थल पर ही मृत्यू

मुल / नासीर खान :-दि.05 .5. 24 की रात 10.बजे स्थानिय गांधी चौक मे एक ट्रक ने एक युवक की जान ले ली.रात गांधी चौक में ईस हादसे ने उमडी भिड को गमगीन कर दीया.मृतक आकापुर स्थित नर्सिंग का छात्र था और टेकाडी मे अपने काका के यहां रहता था.जिसका अंतीम संस्कार टेकाडी में किया गया.
Student dies on the spot in truck accident
उसका निवास स्थान चोरगांव तह. चंद्रपुर बताया गया. सिंदेवाही से चंद्रपुर की ओर जा रहे ट्रक क्र.एम एच 40 बि जी 8268 के चालक मनोज कुमार द्वरकासिंग तिवारी नागपुर निवासी पर पुलीस ने मामला दर्ज कर दीया है. मृतक घटना स्थल पर मृत अवस्था में पाया गया जिसे अस्पताल ले जाने पर डाक्टर ने मृत होने की पुष्टी की.शव विच्छेदन के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया.मृतक प्रज्योत नरेंद्र गेडाम उम्र 20, अपने दोस्त अनिकेत गोंगले तथा मुश्ताक सय्यद के साथ आईस्क्रीम खाने टेकाडी से मुल आया था.
गांधी चौक दीन रात अतिक्रमण के घेरे में है. रात मे यह चौक आइस्क्रीम जैसे ठंडे पदार्थो के तथा पकोडी समोसे जैसे हात ठेलों से सजा रहता और ग्राहको के बैठने के लिए कुर्सी टेबल रोड पर लगे होते है और उनके वाहन भी रोड पर होते है जिसमे अमीर घर के मनचलों को एक अलग ही आनंद उठाते देखा जाता है.शरीफ घर की महीलांओं के लिए यह चौक बदमाशों मनचलों का चौक कहलाने लगा है.रोड पर लगने वाले यह ठंडे मिठे खारे चमचमाते हाथ ठेले दुपहीया चार पहिया चालकों के लिए परेशानी का सबब बने हुए है.पुलिस विभाग का ईस ओर ध्यान ना दिया जाना हादसे का कारण बना हुवा है!


Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment