मुल / नासीर खान :-मुल मे चोरों द्वारा घरगुती सिलेंडर चोरी करने को लेकर जनता हैरान और पुलीस परेशान थी क्यों के गैस सिलेंडर चोरी के मामले प्रथम ही सामने आए थे. पुलिस ने सिसीटीवी को अपनी जांच का माध्यम बनाया और चोरी के स्थानो पर लगे सिसीटिवी चेक करने लगे अंतत: पुलिस को सफलता प्राप्त हुई और दो चेहरों को ढुंडना आरंभ किया गया, वे दो चेहरे वार्ड नं.17 मे दिखाई दिए जिन्हे शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया.पुलिस ने अपने ढंग से पुछताछ करने पर पांच सिलेंडर चोरों के पास से बरामद कर ने तथ हिरासत में लेने मे मुल पुलिस को सफलता प्राप्त हुई.
रेल्वे स्टेशन वार्ड नं, १६ निवासी विलास गोपालराव आडे के मकान के पोर्च में रखे दो गैस सिलेंडर रात मे गायब हो जाने पर आडे ने मुल पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बरामद सिलेंडरों मे दो सिलेंडर तो विलास आडे के थे, तिसरा सिलेंडर बाबा अझिम का, चौथा विनोद गुरनुले तथा पांचवा सिलेंडर श्याम उराडे का था. सिलेंडर चुरी के मामले मे पकडे गये अपराधी अंकुश किशोर लोखंडे (२४), संघर्ष सोमनाथ उमरे (२४) वार्ड नं. १७ निवासी मुल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा २०२३ के कलम ३०३ (२) के तहत कारवाई को अंजाम दिया गया.
0 comments:
Post a Comment