मुल/ नासीर खान :-राख से भरे लोडेड ट्रक की चपेटमें आ जाने से मजदुर की मौत हो गई.यह गुरूवार दि.12 दोपहर 4 बजे की बताई गई है.मृतक मरेगाव निवासी सुरेश शिवणकर उम्र 65 वर्ष यह औद्योगिक विकास महामंडल से लगकर समीर ब्रिक्स एंड फ्लाय ऐश नामक ईंटों के कारखाने मे मजदुर का काम करता था.
लगभग 4 बजे के अंदाज मे ईस कारखाने में राख से भरा लोडेड ट्रक MH 34 AB 2660 आया जिसके चक्के मे आने से मजदुर सुरेश शिवणकर को गंभीर अवस्था में सरकारी अस्पताल मूल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया. ट्रर्क चालक अजयप्रसाद यादव उम्र 45 निवासी घुग्घुस को पुलिसने अटक कर उस पर मामला दर्ज किया है.आगे की जांच थानेदार परतेकी कर रहे है!
0 comments:
Post a Comment