Ads

राख भरे लोडेड ट्रक की चपेट में आ जाने से मजदुर की मौत

मुल/ नासीर खान :-राख से भरे लोडेड ट्रक की चपेटमें आ जाने से मजदुर की मौत हो गई.यह गुरूवार दि.12 दोपहर 4 बजे की बताई गई है.मृतक मरेगाव निवासी सुरेश शिवणकर उम्र 65 वर्ष यह औद्योगिक विकास महामंडल से लगकर समीर ब्रिक्स एंड फ्लाय ऐश नामक ईंटों के कारखाने मे मजदुर का काम करता था.
A laborer died after being hit by a truck loaded with ashes
लगभग 4 बजे के अंदाज मे ईस कारखाने में राख से भरा लोडेड ट्रक MH 34 AB 2660 आया जिसके चक्के मे आने से मजदुर सुरेश शिवणकर को गंभीर अवस्था में सरकारी अस्पताल मूल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया. ट्रर्क चालक अजयप्रसाद यादव उम्र 45 निवासी घुग्घुस को पुलिसने अटक कर उस पर मामला दर्ज किया है.आगे की जांच थानेदार परतेकी कर रहे है!

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment