Ads

मामुली बात पर खुनी खेल, मार्केट बंद चक्का जाम, एक मृत

मुल /नासीर खान :-मामुली से विवाद पर एक महीला चंद्रपुर फोन करती है चंद्रपुर से एक वैगेनर मे पठाणपुरा निवासी चार पांच लोग आते है रात के लगभग 10 बजे के करीब एक परिवार पर हथियारो से वार करते है जिसमें कुछ घायल हो जाते है और प्रेमचरण कामडी 18 की धारदार शस्त्र से वार पर वार कर उसे मरणासन्न अवस्था मे छोड देते हैं और अस्पताल मे ईलाज के दौरान मौत हो जाती है अन्य को गंभीर अवस्था में चंद्रपर हलाया जाता है. जनता लाईव्ह देखते रहती है जब खुनी खेल चलता रहता हैकोई उन्हे बचाने के लिए सामने नही आता बाद मे पुलीस से सवाल करते रहते है.
Bloody game over a trivial issue, market closed, traffic jam, one dead
मुल का विकास जिस गती से हो रहा उसी प्रकार अपराधों का ग्राफ उठता जा रहा है. मामुली सी बात पर अब हत्या जैसे मामले होने लगे है. ईस से पुर्व भी एक राजकारणी पर गोली चलने की वारदात हुई थी जिसे जनता के बिच राजकारण से प्रेरीत‌ जानकर भुला लिया गया था उस प्रकरण मे क्या हुआ पता नही वह मामला आया गया हो गया. लेकीन आज के ताजा हत्या मामले को लेकर थाने पर हुजूम पहुंचा और हत्यारों को फांसी दो के नारे लगाए गये, चौक में चक्का जाम‌ भी किया गया.मुल मे सभी प्रतिष्ठान बंद रहे. सफलता पुर्वक स्वंय स्फुर्त बंद से समझा जा सकता है जनता को ईस प्रकार के बढते अपराध नही चाहीए. मुल शांत है और शांत ही रहना चाहीए.
दि.13 की रात एक टू्विलर को एक स्थान से दुसरे स्थान पर रखने को लेकर विवाद हो गया कहा जाता है के विवाद ईतना चरम पहुंच गया के रिश्तेदारों को फोन करने पर चंद्रपुर से एक वेगेनर मे हथियारों से लेस कुछ आ गये और खुनी तमाशा शुरु हो गया.जगह पर एक की हत्या हो गयी जिसका नाम प्रेमचरण कामडी उम्र 18 साल बतायी गयी अन्य चार गंभीर होने का समाचार है दो की हालत अति संवेदनशील बताई जा रही है.वैगनर पुलीस ने जब्त की है जिसका नं. MH 34 A A 4424 है .
मुल पुलीस ने ईस घटना से संबधित आरोपी राजेश बंडु खनके 27 , सचिन बंडु खनके 27, वैभव राजेश महागांवकर 23, कपिल विजय गेडाम 23, श्रिकांत नारायण खनके 28,ം सभी पठाणपुरा चंद्रपुर निवासी तथा नरेंद्रन उर्फ नरेश नामदेव कामडी 42, सौ मनिषा नरेंद्र कामडी 29 निवासी मुल को पुलिस ने हिरासत में लेकर मुल पुलिस आगे की जांच कर रही है.
पुलीस अधिक्षक ममुक्का ने घटना स्थल पर पहूंच कर मृतक के परिवार को धिरज बंधाते हुए आश्वासित किया है के गुनाहगारो को कडी से कडी सजा दिलायी जाएगी. ईस घटना पर राजकारणी अपनी रोटी सेंकने का प्रयास अवश्य करेंगे क्योंके विधान सभा सर पर है.

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment