Ads

कामगारों को डयुटी से कटौती का जबरन नोटिस

चंद्रपुर :-महामिनरल्स माईनिंग बेनिफीकेशन प्रा. लिमी. उसगांव ने कंपनी में कार्यरत सभी कामगारों को दिवाली त्योहार को देखते हुए कामगारों को नोकरी से कटौती का नोटिस देकर 1 अक्टुबर से 15 दिन के रोटेशन में डयुटी देने का जबरन नोटिस कंपनी के बोर्ड पर लगाया है. इससे कामगारों में असंतोष निर्माण हुआ है.
Forced notice of duty reduction to workers
इस संदर्भ में विजयक्रांती कामगार संगठन एवं इंटक कांग्रेस के माध्यम से कंपनी को 28 सितम्बर को लेखी आवेदन दिया लेकिन कंपनी प्रशासन कामगारों की समस्या सुनने हेतु तैयार नही होने से विजयक्रांती कामगार संगठन के कार्याध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के चंद्रपुर जिलाध्यक्ष प्रविण लांडगे के नेतृत्व में तिव्र आंदेालन का इशारा कंपनी प्रशासन को दिया है.
विजयक्रांती कामगार संगठन के अध्यक्षा शिवानी वडेट्टीवार के मार्गदर्शन में विजयक्रांती कामगार संगठन के कार्यध्यक्ष तथा राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के चंद्रपुर जिलाध्यक्ष प्रविण लांडगे के नेतृत्व में कामगारों समेत कंपनी प्रशासन से भेट कर कामगारों के 15 महिनों से बकाया पीएफ एवं ईएसआईसी के तथा 15 दिन का रोटेशन बदलने पर जवाब मांगा. कंपनी ने 28 अक्टुबर तक बकाया पीएफ एवं ईएसआईसी की राशी कामगारों के खाते में जमा नही करने तथा 15 दिन का रोटेशन रोककर पुर्ववत कामगारों को 26 दिन की डयुटी नही देने पर कंपनी बंद करने तथा कंपनी के सामने तिव्र आंदोलन करने का इशारा विजयक्रांती कामगार संगठन के कार्याध्यक्ष तथा इंटक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रविण लांडगे ने दिया.
इस समय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के चंद्रपुर जिलाध्यक्ष प्रविण लांडगे, महासचिव मंगेश आसुटकर, उपाध्यक्ष प्रदिप ठाकरे, उपाध्यक्ष मिलींद कांबले, प्रदिप डाखोर, गणपत दुर्वे, राजु आसुटकर, मनोज दरेकर, जावेश शेख आदि उपस्थित थे.
बाक्स
कामगारों द्वारा तिव्र आंदोलन के चेतावनी के पश्चात कंपनी प्रशासन ने 15 दिन का रोटेशन रोककर कामगारेां को पूर्ववत 26 दिन की डयुटी शुरू की. 28 अक्टुबर तक 130 कामगारों का पीएफ एवं ईएसआईसी का भुगतान करने का आश्वासन दिया गया. जिससे कामगारेां में आनंद का वातावरण निर्माण होकर कामगारों ने आनंदोत्सव मनाया.
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment