Ads

जिलास्तरीय शालेय वूशू क्रीड़ा स्पर्धा में चमके मूल के खिलाड़ी

मूल/नासिर ख़ान:क्रीड़ा व युवक सेवा संचलनालय,महाराष्ट्र राज्य,पुणे अंतर्गत जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय तथा जिला क्रीड़ा परिषद चंद्रपुर इनके संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिलास्तरीय शालेय वूशू स्पर्धा में १७ साल के भीतर के आयुवर्ग में नवभारत कन्या विद्यालय मूल की छात्रा प्रीती भंडारे और माउंट कॉन्वेंट एंड ज्यू. कॉलेजऑफ़ सायंस,मूल के छात्र नैतिक धोबे,कृष्णा शेंडे और ज़ैद शेख़ ने अव्वल आते हुए ८ और ९ अक्टूबर को भंडारा में होने वाली नागपुर विभागस्तर वूशू स्पर्धा में अपने आयु एवं भारवर्ग में जगह सुनिश्चित की है वे इसमें चंद्रपुर ज़िले का नेतृत्व करेंगे।
Mul players shine in district level school wushu sports competition
उपरोक्त सभी खिलाड़ी वूशू प्रशिक्षक निलेश गेडाम के मार्गदर्शन में कराटे एंड फिटनेस क्लब मूल में प्रशिक्षण लेते है।खिलाड़ियो की जीत पर नवभारत कन्या विद्यालय,मूल तथा माउंट कॉन्वेंट एंड ज्यू.कॉलेज ऑफ़ सायंस,मूल के मुख्याध्यापक एवं मुख्याध्यापिका,शिक्षावृंद और कराटे एंड फ़िटनेस क्लब मूल के संचालक-प्रशिक्षक इम्रान ख़ान तथा पालकगन ने आनंद व्यक्त करते हुए होने वाली विभागस्तर स्पर्धा के लिए शुभकामनाएँ दी है।
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment