बल्लारपुर :- पिछले कुछ दिनों से रेल यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही हैं. इससे यात्रियों में भय का माहौल बन गया. इस बीच मंगलवार (26 तारीख) को रेलवे लोहमार्ग पुलिस ने मोबाइल फोन चोरों की तलाश की और आरोपियों के पास से 2 लाख 71 हजार रुपये कीमत के 10 मोबाइल फोन जब्त किए और 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
Two arrested for stealing mobile phones of railway passengers
आरोपी का नाम समीर शेख साबिर शेख उम्र 25 साल और आर्यन उर्फ साहिल वसीम शेख उम्र 20 साल दोनों चंद्रपुर में रहते हैं. इन्हें गिरफ्तार कर इनके पास से 2 मोबाईल फोन कुल कीमत 55,000/- रूपये एवं 10 मोबाईल फोन कुल कीमत 2,71,000/- रूपये जब्त किये गये.वर्धा लोहमार्ग पुलिस स्टेशन के थानेदार सहायक पुलिस निरीक्षक हर्षल चपले, डीबी स्क्वाड के कांस्टेबल संतोष वाडगिरे, अंसार खान, पुलिस कांस्टेबल पंकज भांगे, संदेश लोटाने, अजय मुन, चंदन देहनकर, चालक पुलिस कांस्टेबल काशीनाथ केंद्र और रेलवे पुलिस चौकी बल्लारशाह के अखिलेश चौधरी नीलेश निकोडे आदि ने कार्यवाही की.
0 comments:
Post a Comment