Ads

धान की फसल काटकर खेत मे रखे ढिगारों मे लगाई गयी आग मे लगभग 40 क्वि.धान स्वाहा

मुल /नासीर खान:-
मुल तहसिल अंतर्गत आने वाले ग्राम चांदापुर हेटी के महेंद्र निमकर के खेत में रहे धान के ढिगारों में आग लगाए जाने से लगभग 40 क्विंटल धान के ढिगारे जल कर खाक हो गये.यह घटना दि.26 / 11/ 24 के संध्या के 6.30 बजे की बताई गयी हैं. इस घटना से ईलाके के किसानो के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गयी है.
After harvesting the paddy crop, the heaps kept in the field caught fire. About 40 quintals of paddy was destroyed in the fire.
ईस वर्ष क धान का की खेती अच्छी होने से किसानो मे खुशी है के उपर वाला उन पर मेहरबान है.किसान ईस समय अपनी फसल मजदुर लगाकर या फिर मशिनों से काटकर खेतों मे ढिगारे लगा देते है और फीर कटींग कर धान अलग कर लेते है.फिर धान बोरों मे भरकर ट्रक्टरों ट्रकों पर लादकर खरेदी केंद्रों फर भेज देते है. ईस समय किसानों की सारी फसल खेत मे ढिगारों की शक्ल मे पडी हैं.

दि. 26 की उपरोक्त घटना महेंद्र लहानु निमकर के खेत मे घटी है. खेत में महेंद्र निमकर उसके भाई जयेंद्र लहानु निमकर के 12 +12 क्विटल तथा पडोसी विजय देशमुख के 15 क्विंटल के करीब धान के ढिगारे यह एक ही जगह महेंद्र निमकर के खेत मे अलग अलग पासपास में रखे हुए थे. इस घटना मे पुरा धान जल कर राख हो गया है क्यों के आग बुझाने का कोई साधन खेतों में नही होता नाही खेतों मे आग बुझाने वाली दमकल की गाडीयां मौके पर जा सकती है. हेलीकप्टर से पानी का छिडकाव कर खेतों में लगी आग बुझाई जा सकती है लेकीन ऐसी व्यवस्था करने में वर्षो लग जाएंगे. फिलहाल आग लगने लगाए जाने पर किसान को पुरा पुरा मुआवज़ा दिया जाना चाहिए ऐसी मांग किसानों की ओर से की जाने लगी है. मामले में मुल पुलीस जांच कर रही है!
खेतों मे आग लगने पर वहां दमकल के टैंकर घटना स्थल पर पहुंच नही सकते ऐसे हालात मे खेतों मे रही फसलो में आग लगने पर उन्हे बुझाने के लिए हेलीकाप्टर दमकल पर सरकार द्वारा विचार किया जाना चाहीए ताके शहर ग्राम खेत मे जहा दमकल की गाडीयां नहीं जाती वहा हेलीकाप्टर से पानी छिडकाव कर आग पर नियंत्रण पाया जा सके.और ऐसे दमकल हेलीकाप्टर हर जिले में एक एक दिए जाने चाहीए ऐसी मांग सामाजिक कार्यकर्ता नासीर खान ने की है!

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment