Ads

कृषि पंपों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति करें : अन्नदाता एकता मंच की मांग

जावेद शेख भद्रावती : विश्व कृषि दिवस के दिन कृषि पंपों के लिए 24 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग अन्नदाता एकता मंच के माध्यम से उप कार्यकारी अभियंता भद्रावती से की गयी.
Supply 24 hours electricity to agricultural pumps: Demand of Annadaata Ekta Manch
वेकोली के मलबे के कारण वर्धा नदी के किनारे के गाँवों में हर साल बाढ़ आती है, जिससे ख़रीफ़ की फसलों को भारी नुकसान होता है, इसलिए पिपरी (देश), तेलवासा, ढोरवासा, कोच्चि, घोनाड के क्षेत्रों में रबी की फसलों की खेती की जाती है दिन में कम वोल्टेज की विद्युत आपूर्ति होने तथा बार-बार विद्युत आपूर्ति बाधित होने से कृषि फसलों की सिंचाई में देरी होने से फसलों पर असर दिखाई देने लगा है. उत्पादन में कमी की आशंका है, इसलिए बाढ़ के कारण पहले से ही आर्थिक संकट में फंसे किसानों को रबी फसलों से आर्थिक लाभ मिलने की गारंटी है, इसलिए कृषि पंपों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग डॉ .चेतन खुटेमाटे के नेतृत्व में की जा रही है.इस वक्त संदीप कुटेमाटे,मोहन दर्वे, रजत असुटकर,अनुप खुटेमाटे,दुर्वास उपरे,अविनाश चौधरी,कैलाश कुटेमाटे, मारोती नांदे,धनराज बोबडे और बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे.
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment