जावेद शेख भद्रावती : विश्व कृषि दिवस के दिन कृषि पंपों के लिए 24 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग अन्नदाता एकता मंच के माध्यम से उप कार्यकारी अभियंता भद्रावती से की गयी.
वेकोली के मलबे के कारण वर्धा नदी के किनारे के गाँवों में हर साल बाढ़ आती है, जिससे ख़रीफ़ की फसलों को भारी नुकसान होता है, इसलिए पिपरी (देश), तेलवासा, ढोरवासा, कोच्चि, घोनाड के क्षेत्रों में रबी की फसलों की खेती की जाती है दिन में कम वोल्टेज की विद्युत आपूर्ति होने तथा बार-बार विद्युत आपूर्ति बाधित होने से कृषि फसलों की सिंचाई में देरी होने से फसलों पर असर दिखाई देने लगा है. उत्पादन में कमी की आशंका है, इसलिए बाढ़ के कारण पहले से ही आर्थिक संकट में फंसे किसानों को रबी फसलों से आर्थिक लाभ मिलने की गारंटी है, इसलिए कृषि पंपों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग डॉ .चेतन खुटेमाटे के नेतृत्व में की जा रही है.इस वक्त संदीप कुटेमाटे,मोहन दर्वे, रजत असुटकर,अनुप खुटेमाटे,दुर्वास उपरे,अविनाश चौधरी,कैलाश कुटेमाटे, मारोती नांदे,धनराज बोबडे और बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे.
0 comments:
Post a Comment