Ads

मामला संसद में अमित शहा द्वारा बाबासाहब आंबेडकर का अपमान; परभणी आंबेडकरीयों के साथ मारपिट हिरासत मे एक भिम सैनिक की मौत

मुल / नासीर खान:-आंबेडकर विचारधारा के अनुयाईय्यों तथा बौध्द धर्मीयों पर हो रहा अन्याय अत्याचार और अपमान हद पार कर चुका हैं और उस पर अमितशहा जैसे मनुवादी लोगो द्वारा बाबा साहब के खिलाफ़ संसद में अपमानजनक वक्तव्य और गलत बयानी को लेकर आंबेडकरी समाज मे ही नही तो अन्य समाज के लोगों के बिच निंदा की जाने लगी है और रोष व्यक्त किया जाने लगा है.
Case: Insult of Baba Saheb Ambedkar by Amit Shah in Parliament, Assault on Parbhani Ambedkarites, death of one Bhim Sainik in custody.
परभणी की निषेधाहार्य घटना, बौद्ध बस्तीयों पर हमला और पुलिस द्वारा भिम सैनिकों के साथ मारपिट और एक भिम सैनिक सोमनाथ सुर्यवंशी की हिरासत मे मौत के निषेधार्त मूल तहसिल कार्यालय पर आज दि.24 को आंबेडकर चौक ताडाला रोड से सुबह 10 बजे भव्य निषेध मोर्चे का आयोजन बौध्द समाज मुल की ओर से किया गया हैं.

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment