मुल /नासीर खान:-प्रती वर्ष एड्स दिवस पर सरकार और निजी संस्थाओं की ओर से विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है और जाता रहेगा. मुल उप जिला अस्पताल के वैद्यकिय अधिक्षक कुलमेथे के मार्गदर्शन में अस्पताल की आय सी टी सी की समन्वयक सौ. मिना नंदनवार की अध्यक्षता में आकापुर स्थित देवनिल स्कुल आफ नर्सिंग में विश्व एड्स दिवस पर जन जागृती कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. देवनिल नर्सिंग की प्रचार्य भावना टेकाम, प्रयोगशाला सहाय्यक सौ.मय्युरी आदी प्रमुखता से उपस्थित थी.
सौ. मिना नंदनवार ने ईस कार्यक्रम के दौरान देवनिल नर्सिंग स्कुल की उपस्थित छात्राओं के बिच एच आई व्ही संक्रमण के कारण, उपाय, लक्षण एवंम् एच आय व्ही बाधितों के लिए सरकार की भिन्न भिन्न योजनाओं ,संबधित अन्य विषयों की जानकारीयां साझा की.
विश्व एड्स दिवस पर नर्सिंग स्कुल आकापुर मुल की छात्राओं ने नुक्कड नाटक और कर्मवीर महाविद्यालय की ओर से छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर जन जागृती की.नुक्कड नाटक तथा रैली को उप जिला रूगनालय की मिना नंदनवार का मार्गदर्शन प्राप्त रहा.
0 comments:
Post a Comment