Ads

देवनिल स्कुल आफ नर्सिंग मे विश्व एड्स दिवस पर उप जिला रूग्णालय द्वारा जनजागृती

मुल /नासीर खान:-प्रती वर्ष एड्स दिवस पर सरकार और निजी संस्थाओं की ओर से विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है और जाता रहेगा. मुल उप जिला अस्पताल के वैद्यकिय अधिक्षक कुलमेथे के मार्गदर्शन में अस्पताल की आय सी टी सी की समन्वयक सौ. मिना नंदनवार की अध्यक्षता में आकापुर स्थित देवनिल स्कुल आफ नर्सिंग में विश्व एड्स दिवस पर जन जागृती कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. देवनिल नर्सिंग की प्रचार्य भावना टेकाम, प्रयोगशाला सहाय्यक सौ.मय्युरी आदी प्रमुखता से उपस्थित थी.
Public awareness by the Sub District Hospital on World AIDS Day at Devnil School of Nursing
सौ. मिना नंदनवार ने ईस कार्यक्रम के दौरान देवनिल नर्सिंग स्कुल की उपस्थित छात्राओं के बिच एच आई व्ही संक्रमण के कारण, उपाय, लक्षण एवंम् एच आय व्ही बाधितों के लिए सरकार की भिन्न भिन्न योजनाओं ,संबधित अन्य विषयों की जानकारीयां साझा की.
विश्व एड्स दिवस पर नर्सिंग स्कुल आकापुर मुल की छात्राओं ने नुक्कड नाटक और कर्मवीर महाविद्यालय की ओर से छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर जन जागृती की.नुक्कड नाटक तथा रैली को उप जिला रूगनालय की मिना नंदनवार का मार्गदर्शन प्राप्त रहा.

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment