सादिक थैम वरोरा: चुनाव के बाद पुलिस अपनी थकावट उतारने और लंबित अपराधों के निराकरण में व्यस्त है और शहर में अवैध शराब के अड्डों की बाढ़ सी आ गई है। शराब ठेकों से भी सस्ते दामों में गली-मोहल्लों में बेरोकटोक बिक रही अवैध शराब के कारण विवादों की स्थिति भी बनी हुई है और यह कभी भी बड़े झगड़े की वजह बन सकती है। शहर के काॅलरी वार्ड, वडर मोहल्ला, आजाद वार्ड (सरकारी शौचालय के पास) क्षेत्र में सबसे ज्यादा अवैध शराब बिक रही है वहीं चिनोरा, मजरा, येंन्सा ग्रामीण क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। लेकिन पुलिस के लगातार सक्रियता के दावों के बावजूद अवैध शराब तस्करों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
वरोरा के अलावा माढेली, शेगांव(बू), खांबाला क्षेत्र में अवैध शराब कुटीर उद्योग की तरह फैल गई है। मोहल्लों और गलियों के अलावा थानों के आसपास से भी अवैध शराब खुलेआम बिक रही है। वहीं कुछ जगह पर आहातों की तरह शराब पिलाने की सुविधा भी दी जा रही है। इन स्थानों पर दोपहर से लेकर देर रात तक अवैध शराब बेचने व पिलाने के कारण धमाचौकड़ी मची रही है। नेहरू चौक,सब्जी मंडी परिसर, रेलवे स्टेशन परिसर, रत्न माला चौक, आनंदवन चौक में कई स्थानों पर अवैध शराब के अड्डे चल रहे हैं लेकिन पुलिस थानों में तैनात मैदानी अमले के संपर्क में रहने से प्रमुख स्थानों पर दबिश से पहले ही खबर लीक होने से अवैध शराब अड्डे चलाने वाले कार्रवाई से बच जाते हैं।
वरोरा शहर के नेहरू चौक से शाम सात बजे के बाद कॉलरी वार्ड, वडर मोहल्ला, आजाद वार्ड तक देशी-विदेशी शराब की बेधड़क सप्लाई की जा रही है और अवैध शराब सप्लाई वरोरा से ग्रामीण इलाकों में भी हो रही है तो अबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन इस ओर से आंखें मूंदे हुए नजर आ रहा है। इन विभागों को इस तरह से अवैध शराब सप्लाई करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग हो रही है
0 comments:
Post a Comment