Ads

किसान पर बाघ का हमला, गंभीर अवस्था में चंद्रपुर रेफर

मूल/ नासीर खान:-मानव तथा जंगली हिंसक प्राणियों के बिच आए दिन हो रहे संघर्ष मे मानव ही हार रहा है. मानो शासन हिंसक प्राणियों के संरक्षण मे खडा है और कह कह रहा हैं के खबरदार मानवो जो हमारे प्राणियों को हाथ लगाया. अगर तुम ने हमारे जानवरों को मारा या उन्हे मारने की हिमाकत की तो तुम्हे जिंदगी भर जेल मे सडना होगा.अगर दुसरी बार दुनिया में आना हो तो जंगली हिंसक प्राणी बन कर ही आना हम तुम्हारी पुरी सुरक्षा करेंगे. मानव सुरक्षा हमारी जि़म्मेदारी नही है.
Tiger attacks farmer, referred to Chandrapur in critical condition
मरेगांव स्थित खेती किनारे गाय बैल चरा रहे अल्प भूधारक किसान पर घात लगाए बैठे पट्टेदार बाघ ने हमला कर किसान को बुरी तरह जख़मी कर दीया. खेतो मे काम कर रहे लोगों ने चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर उस ओर दौड लगाई जहां बाघ उसे नोच रहा था, बाघ लोगो को देख कर भाग निकला. यह घटना मुल से करीब 3,4 किलोमिटर पर रहे ग्राम मरेगांव की दि.27 शुक्रवार दिन के एक बजे की बताई गयी. बाघ के हमले बुरी तरह घायल किसान चरवाहे महात्मा जनार्धन धुतकवर निवासी मरेगांव को मुल उप जिला रूगनालय ले जाया गया जहां प्रथम उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था मे चंद्रपुर रेफर किया गया. घटना स्थल पर उप वन संरक्षक खेडकर , पर्यवरण संस्था के सदस्य तन्मय झिरे,अंकुश वाणी आदी उपस्थित थे.

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment