मुल/नासीर खान:-दि.25 जानेवारी को सुबह 8 बजे गांधी चौक में सैंकडों छात्राएं हाथों में तिरंगा लिए नव भारत कन्या विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम " तिरंगा मैराथान " मे भाग लेंगी. छात्राएं भारी संख्या मे दौडती हुई तहसील कार्यालय परिसर पहुंचेगी जहां आयोजित विविध कार्यक्रम संपन्न होंगे.
"Tricolor Marathon" of Navbharat Kanya Vidyalaya students from Gandhi Chowk to Tehsil office on 25th
तिरंगा मैराथान का उद्घाटन शिक्षण प्रसारक मंडल के सचिव अड. अनिल वैरागडे के हाथों होगा, कार्यक्रम के अवसर पर मूल के उपविभागिय अधिकारी अजय चरडे, शिक्षण प्रहारक मंडल के सचिव शशिकांत धर्माधिकारी,तहसिलदार मृदुला मोरे,थानेदार सुमित परतेकी, न.प. मुख्य अधिकारी संदीप दोडे, संवर्ग विकास अधिकारी राठौर, मुल उप जिला अस्पताल के वैद्यकिय अधिक्षक कुलमेथे आदी मान्यवर प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. मैराथान उद्घाटन के अवसर पर देशभक्ती पर गित गाए जाएंगे और आसमान मे रंग बिरंगी गुब्बारे छोडे जाएंगे.
नवभारत कन्या विद्यालय मुल द्वारा आयोजित " तिरंगा मैराथान " मे छात्राओं का हौसला बनाए रखने हेतू भारी संख्या में नागरिक तथा पालकगण उपस्थित रहें ऐसा आवाहन नवभारत कन्या विद्यालय मूल की मुख्य अध्यापिका कु. अल्का वरगंटीवार द्वारा किया गया है!
0 comments:
Post a Comment