मुल / नासिर खान :-चंद्रपुर जिला अधिकारी विनय गौडा ने मुल तहसिल क्षेत्र में जारी सरकारी निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया उद्घाटन, वृक्षारोपन भी किया ईस अवसर पर मुल उप विभागीय अधिकारी अजय चौडे, तहसिलदार मृदुला मोरे तथा अन्य संबधित विभाग के अधिकारी भारी संख्या मे उपस्थित रहे.
District Magistrate Vinay Gowda inspected various construction works going on in the main tehsil area: Officers were present in large numbers
दि. 05. 03. 25 बुधवार को मुल तहसिल का दौडता दौरा किया. तालुका के ग्राम चिरोली नदी पर ब्रिज तथा बंधारे के निर्माण कार्यों का तथा मुल उप ज़िला रूगणालय परिसर मे 100 बेड वाले अस्पताल के जारी निर्माण कार्य की समीक्षा की.
वैसे ही चिमढ़ा ग्राम में मानव विकास अंतर्गत गोडाऊन का उद्घाटन कर उसी परिसर मे वृक्षारोपण भी किया. राजगढ़ ग्राम पंचायत को मुलाकात दी, ग्राम पंचायत अंतर्गत विविध उपक्रमों तथा विकास कार्यों जाएजा लियाऔर सराहना भी की.
0 comments:
Post a Comment