मुल/नासीर खान:-मुल बस स्थानक पर बसों की अनियमितता,छात्राओं के लिए देर रात तक बसों का ना होना, शाम पांच बजे छात्रों द्वारा स्थानक पर चिडीमारी, बस स्थानक पर पुलिस व्यवस्था का ना होना,बस स्थानक मे शौचालय का प्रदुषण, चौकशी पर टेलिफोन का ना होना, पुछने पर रटा रटाया एक ही जवाब गाडी आएगी तो जाएगी,आदी अनेकों समस्याओं से घिरे बस स्थानक का निरीक्षण करने शिवसेना महिला आघाडी चंद्रपुर की अध्यक्षा सौ. भारती राखडे ने जब बस स्थानक मुल के वाहतुक
Shiv Sena Mahila Aghadi Chandrapur district president Bharti Rakhde inspected the problem-ridden child bus station
नियंत्रक का घेराव किया और समस्याओं से अवगत कराया और मांग पत्र सौंपा और चेतावनी दी के अगर समस्याएं हल नही की गयी तो संभावित आंदोलन होने पर होने वाले नुकसान के लिए एस टी महामंडल जवाबदार रहेगा.शिवसेना द्वारा बस स्थानक निरिक्षण के अवसर पर सभी छात्र छात्राएं और यात्रीगण बडी संख्या मे उपस्थित रहे. पुर्व मुख्य मंत्री एक नाथ शिंदे के आदेशानुसार शिवसेना आमदार मनिषषा कायंदे, सचिव किरण पांडव,विदर्भ संघटक ईनके सुचना पर बस स्थान पर व्याप्त समस्याओं का निरीक्षण किया गया और समस्याओं की जानकारी अपने वरिष्ठो को भेजी गयी.
0 comments:
Post a Comment