मुल / नासिर खान :-
संयुक्त मालीकी हक के खेती में बाएं साईड से वेठी रिठ- चक कवड शिव रस्ते से मार्ग निकाला गया. मार्ग निर्माण कार्य करते समय दोनो की खेती से बराबर की जगह संपादीत कर मार्ग निर्माण कार्य अपनाया जाना चाहीए था लेकीन ऐसा ना कर केवल एक ही की ज़मीन से रास्ता निकाला गया. ईस अन्याय के खिलाफ एक महिला सुमन बारीक राव चलाख निवासी हल्दी तह.मुल ने दि. 08/04 /25 को मुल की तहसिलदार मृदुला मोरे से की है.
Public Works Sub-Division Child Welfare Initiative
आवेदन में शिकायत कर्ता ने शिकायत की है की केवल मेरी ही खेती की जगह संपादित कर मार्ग बनाया गया है जबकी दोनों की खेती से जगह संपादित कर मार्ग बनाया जाना चाहिए था. संबधित सार्वजनिक बांधकाम उप विभाग मुल द्वारा यह मुझ पर अन्याय हैं, मैं पहले ही अल्प भु धारक हुं मुझे न्याय दिया जाए ऐसी विनंती की है.आवेदन की प्रती सार्वजनिक बांधकाम उप विभाग मुल को भी दी गयी है.
****************************************************
0 comments:
Post a Comment