Ads

सार्वजनिक बांधकाम उप विभाग मुल द्वारा अन्याय प्रदान उपक्रम

मुल / नासिर खान :-
संयुक्त मालीकी हक के खेती में बाएं साईड से वेठी रिठ- चक कवड शिव रस्ते से मार्ग निकाला गया. मार्ग निर्माण कार्य करते समय दोनो की खेती से बराबर की जगह संपादीत कर मार्ग निर्माण कार्य अपनाया जाना चाहीए था लेकीन ऐसा ना कर केवल एक ही की ज़मीन से रास्ता निकाला गया. ईस अन्याय के खिलाफ एक महिला सुमन बारीक राव चलाख निवासी हल्दी तह.मुल ने दि. 08/04 /25 को मुल की तहसिलदार मृदुला मोरे से की है.
Public Works Sub-Division Child Welfare Initiative
आवेदन में शिकायत कर्ता ने शिकायत की है की केवल मेरी ही खेती की जगह संपादित कर मार्ग बनाया गया है जबकी दोनों की खेती से जगह संपादित कर मार्ग बनाया जाना चाहिए था. संबधित सार्वजनिक बांधकाम उप विभाग मुल द्वारा यह मुझ पर अन्याय हैं, मैं पहले ही अल्प भु धारक हुं मुझे न्याय दिया जाए ऐसी विनंती की है.आवेदन की प्रती सार्वजनिक बांधकाम उप विभाग मुल को भी दी गयी है.
****************************************************
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment