मुल/ नासिर खान :-दि.24 गुरूवार को एक टु विलर चालक की ट्रक के चक्के में आ जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.पिछे बैठा व्यक्ती के बुरी तरह घायल हो जाने से उसे उप जिला रूग्णालय में भर्ती किया गया. यह हादसा सुबह 9 बजे आशिष प्लायवुड के सामने हुआ.
Two-wheeler driver died on the spot in a collision between a truck and a two-wheeler, another is seriously injured
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुपहिया एम. एच.34 ए. एस 8014हिरो कंपनी की सि डी डान पर सवार मुल वार्ड नं. 17 निवासी गणेश शंकर मडावी उम्र 32 तथ पिछे बैठे सुनिल एकनाथ काकडे गांधी चौक की ओर जा रहे थे के पिछे आ रहे ट्रक क्र.सि.जी 08 ए.टी 7057 ने पिछे से ठोंस मार दी जिस कारण दुपहिया चालक का बैलैंस बिगड गया और दुपहिया सहीत चक्के में आ गया जिसमे बाईक चला रहे गणेश मडावी की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी पिछे बैठे सुनिल काकडे को गंभीर अवस्था में सरकारी अस्पताल ले जाया गया. ट्रक चालक विजय रामलाल उईके निवासी दरेकसा, ता. सालेकसा जि.गोंदिया को पुलिस हिरासत में. आगे की जांच मुल पुलिस कर रही है.
0 comments:
Post a Comment