Ads

मुर्गियों को दाना पानी करने सिढी चढा, गिराऔर मौत की आगोश मे चला गया

मुल/ नासीर खान:- मुर्गीयां देखने मज़ले पर गया,सिढी पर से पैर फिसला और मौत की आगोश में चला गया. सावली ग्रामिण रूग्णालय के डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया,देखते ही देखते पुरा गांव शोक मग्न हो गया. यह दु:खुद घटना मुल तहसिल के ग्राम चिमडा की है.
He climbed the stairs to feed the chickens, fell and died
मृतक अमित अंबादास बोरूले उम्र 24 साल अपने पिता के साथ किराणा दुकान पर रहने के साथ साथ मुर्गी पालन का व्यवसाय भी करता था.घर के मज़ले पर मुर्गियां रखता था और उनकी समय समय पर देखभाल दाना पानी भी करता था, रोज़ की तरह वह दि.23 बुधवार की रात 11.30 बजे के समय मुर्गियों को देखने तथा दाना पानी करने सिढी चढ़ने लगा अचानक पैर फिसल गया और वह निचे गिर पडा, गिरने की आवाज़ सुन घर के लोग दौड पडे गंभीर अवस्था में उसे सावली ग्रामिण रूग्णालय ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित किया गया. पि.एम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया.

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment