मुल/ नासीर खान:- मुर्गीयां देखने मज़ले पर गया,सिढी पर से पैर फिसला और मौत की आगोश में चला गया. सावली ग्रामिण रूग्णालय के डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया,देखते ही देखते पुरा गांव शोक मग्न हो गया. यह दु:खुद घटना मुल तहसिल के ग्राम चिमडा की है.
मृतक अमित अंबादास बोरूले उम्र 24 साल अपने पिता के साथ किराणा दुकान पर रहने के साथ साथ मुर्गी पालन का व्यवसाय भी करता था.घर के मज़ले पर मुर्गियां रखता था और उनकी समय समय पर देखभाल दाना पानी भी करता था, रोज़ की तरह वह दि.23 बुधवार की रात 11.30 बजे के समय मुर्गियों को देखने तथा दाना पानी करने सिढी चढ़ने लगा अचानक पैर फिसल गया और वह निचे गिर पडा, गिरने की आवाज़ सुन घर के लोग दौड पडे गंभीर अवस्था में उसे सावली ग्रामिण रूग्णालय ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित किया गया. पि.एम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया.
0 comments:
Post a Comment