मुल/ नासीर खान :-
एस. टी. महामंडल के सभी बस स्थानकों की साफ सफाई स्वछता सुंदरता की जांच के लिए समिती बनाई गयी. समिती किसने बनाई महामंडल ने बनाई अथवा शिवसेना ने बनाई कौनसी शिवसेना ने बनाई यह अब तक स्पष्ट नही हुआ है. लेकिन हिंदु हृदय सम्राट कहलाने वाले स्व.बाला साहब ठाकरे का नाम सामने रखकर स्वच्छ सुंदर बस स्थानक निरिक्षण समिती बनाई गयी है. जिसमे पुणा एसटी विभाग कीअमृता ताम्हणकर,प्रादेशिक व्यवस्थापक अभियंता कार्तिक सहारे, प्रवासी संघ मुल के अध्यक्ष दिपक देशपांडे, मुल के प्राध्यापक चंद्रकांत मनियार का समावेश है.
Hindu Hriday Samrat Late Bala Saheb Thackeray Clean and beautiful bus station inspection campaign.
समिती ने मुल बस स्थानक का मुआयना दि. 16 को किया. दो दिन पहले से ही 10, 12 सफाई कर्मियों को बस स्थानक को नहलाना धुलाना साफ सफाई का काम के लिए रात दिन एक करते देखा गया था. लग रहा था के चिफ मिनिस्टर आने वाले है, बाद मे पता चला के साफ सफाई निरिक्षण समिती आने वाली है. स्पष्ट है की पुर्व सुचना पर ही बस स्थान परिसर का साफ सफाई अभियान शुरू कर दिया गया था.ईससे यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है के बस स्थानक मुल कितना अस्वछ और गंदा रहा और रहता होगा.
राज्य भर में स्वछ और सुंदर बस स्थानक मे मुल का बस स्थानक भी "अ" गट में शामील है दुसरा यह की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणविस का गांव भी कहलाता है.जिसे पुर्व मंत्री वर्तमान विधायक मुनगंटीवार ने शहर का रंग रूप दे दिया है शायद ईसी लिए ईसका मुल्यांकन और निरिक्षण प्रथम किया गया है.
मुल बस स्थानक का ही नही तो राज्य के सभी बस स्थानकों का निरक्षण साल मे तिन चार बार होना चाहिएं लेकीन बिना पुर्व सुचना के होना चाहिए जिससे सही मानो में निरीक्षण का मकसद पुरा हो सके वरना ऐसी समितीयों द्वारा किया गया और किया जाने वाला मुल्याकन और दिया जाने वाला प्रथम पुरस्कार 1 करोड , द्वितीय पुरस्कार 50 लाख किसी काम का नही.-आकाश कावले, सामाजिक कार्यकर्ता मुल.
*****************************
0 comments:
Post a Comment