मुल/नासीर खान:-
राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के 28 सितम्बर को होने वाले मुल दौरे की तैयारी को लेकर 27 तारीख को सुरक्षा रिहर्सल की जा रही थी। इस दौरान सिंदेवाही मार्ग पर मुल शहर से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भांडेकर पेट्रोल पंप के पास अग्निशामक दल की एक गाड़ी पलट गई।
Fire brigade vehicle overturns during safety rehearsal
इस हादसे में चालक राहुल येदुरवार (निवासी चंद्रपुर) घायल हो गया। उसे तुरंत मुल ग्रामीण उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गाड़ी में अन्य तीन लोग मौजूद थे, जो सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
रिहर्सल में अन्य पुलिस वाहन भी शामिल थे। बताया जाता है कि तेज़ रफ्तार में चलने की वजह से अग्निशामक दल की गाड़ी ने नियंत्रण खो दिया और पलटी खा गई।
👉 मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कड़ी कर दी है तथा पूरे शहर में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
0 comments:
Post a Comment